scriptकोरोना मामले में संद‍िग्‍धों को समय पर नहींं बता रहे रिपोर्ट, प्रवासी हो रहे परेशान | Corona Suspects Not Getting Report On Time, Covid 19, Menar | Patrika News
उदयपुर

कोरोना मामले में संद‍िग्‍धों को समय पर नहींं बता रहे रिपोर्ट, प्रवासी हो रहे परेशान

जिस संदिग्ध की रिपोर्ट पॉज‍िटिव आ रही है उसे विभाग द्वारा कॉल करके सूचना दी जा रही है लेकिन अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना नहींं दी जा रही है

उदयपुरJun 06, 2020 / 04:12 pm

madhulika singh

मेनार. अन्य राज्योंं से ग्रामीण इलाक़ोंं में प्रवासियों के लौटने का क्रम जारी है। ग्रामीण इलाक़ोंं में लौटने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें जांच के लिए उदयपुर भेजा जा रहा है। वहीं प्राथमिक एवं सामुदायिक केंद्रों पर आरआरटी मेडिकल टीम द्वारा प्रवासियों का सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए उदयपुर भेजे जा रहे हैंं लेकिन उच्च चिकित्सा टीम द्वारा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय पर रिपोर्ट नहींं भेजी जा रही है ना उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रिपोर्ट के बारे में सूचित किया जा रहा है। जिस संदिग्ध की रिपोर्ट पॉज‍िटिव आ रही है उसे विभाग द्वारा कॉल करके सूचना दी जा रही है लेकिन अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना नहींं दी जा रही है । ऐसे में वे प्रवासी लोग चिंतित हैंं कि‍ उनकी रिपोर्ट क्या है। इन लोगोंं द्वारा स्थानीय चिकित्सा टीम से संपर्क किया जा रहा है तो उनके द्वारा आगे से रिपोर्ट नहींं आना बता रहे हैंं। मेनार में मुम्बई से लौटे सुरेश मेनारिया ने बताया कि‍ 2 जून का उनका सैैम्‍‍पल उदयपुर में लिया गया तब उन्होंंने कहा कि‍ आपकी रिपोर्ट आपको फ़ोन पर बता देंगे लेकिन 3 दिन निकलने के बाद भी अब तक रिपोर्ट की जानकारी नहींं दी गई है।

Home / Udaipur / कोरोना मामले में संद‍िग्‍धों को समय पर नहींं बता रहे रिपोर्ट, प्रवासी हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो