scriptएमबीबीएस विद्यार्थियों के आते ही होगा कोरोना टेस्ट तो पांच दिन बाद फिर जांच | Corona test will be conducted after MBBS students, then check again af | Patrika News
उदयपुर

एमबीबीएस विद्यार्थियों के आते ही होगा कोरोना टेस्ट तो पांच दिन बाद फिर जांच

– आरएनटी मेडिकल कॉलेज

उदयपुरNov 29, 2020 / 08:51 am

bhuvanesh pandya

mbbs.jpg

फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा,फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर 45 हजार में बांट रहा था MBBS, BAMS और B Pharma की डिग्री, ऐसे हुआ खुलासा,

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. इस बार ठीक आठ माह बाद शुरू होने वाली एमबीबीएस की कक्षाओं के लिए कॉलेज में खास तैयारी की गई है। प्रत्येक विद्यार्थी के आते ही कक्षा में प्रवेश से पहले उसकी कोविड-19 जांच की जाएगी। साथ ही पांच दिन बाद फिर से जांच करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी देरी से आता है तो उसकी भी जांच होगी, उसे एक पत्र कॉलेज से दिया जाएगा, उसके आधार पर उसे जांच करवा रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंपनी होगी तभी वह कक्षा में बैठ सकेगा।
—–
सिम्प्टोमेटिक विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं- किसी भी लक्षण वाले विद्यार्थी को होस्टल में नहीं रखा जाएगा।

– हॉस्टल में किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं की जा सकेगी।
– प्रत्येक विद्यार्थी की नियमित थर्मल स्क्रीनिंग होगी, इसका प्रवेश द्वार पर रिकॉर्ड रखा जाएगा।
– यदि किसी में लक्षण है तो उसे उपचार के लिए रेफर किया जाएगा।
– डायनिंग हॉल, कॉमन रूम, खेल परिसर में डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।

– कीचन, डायनिंग हॉल व बॉथरूम में नियमित सफाई को लेकर निरीक्षण किया जाएगा।
– खाने के समय एक साथ विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे, कम से कम विद्यार्थियों को साथ बिठाया जा सकेगा। मेस के समय को संख्या देखते हुए बढ़ाया जाएगा।
– सभी को नियमित मास्क पहनना होगा, सफाई रखनी होगी और सेनेटाजेशन का ध्यान रखना होगा।
– विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वह कम से कम बाजार में खरीदारी के लिए जाएं, जरूरत होने पर वह कोशिश करें कि कैंपस में ही उन्हें अपनी जरूरत का सामान उपलब्ध हो।
विद्यार्थियों की सुरक्षा प्राथमिकता
सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है। 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली कक्षा के लिए पूरी गंभीरता बरती जा रही है।
डॉ. ललित रेगर, उपाचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

Home / Udaipur / एमबीबीएस विद्यार्थियों के आते ही होगा कोरोना टेस्ट तो पांच दिन बाद फिर जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो