scriptविधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच | court news in udaipur | Patrika News
उदयपुर

विधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच

विधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच

उदयपुरOct 21, 2021 / 11:12 pm

Mohammed illiyas

विधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच

विधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
उदयपुर हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर मेवाड़ वागड़ हाइकोर्ट संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के एक दल ने केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को भाजपा कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने अधिवक्ताओं का कहा वे विधिवत अनुशंसा भिजवाए, एक मिनट में बेंच की स्वीकृति जारी कर देगें।
संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंत्री को बताया कि उदयपुर आदिवासी अंचल है और यहां पर हाइकोर्ट बेंच के अभाव में सैकड़ों आदिवासी न्याय को वंचित होकर जेलों में रहने को मजबूर है। विधि राज्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मुख्य न्यायाधीश व राजस्थान सरकार अनुशंसा भिजवा देते हैं तो वह 1 मिनट में उसकी स्वीकृति जारी कर देंगे। रमेश नंदवाना ने उदयपुर आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष दर्जा देकर केंद्र सरकार की स्वीकृति जारी करने की मांग की।
इसी दौरान समिति के महासचिव शांतिलाल पामेचा, बार उपाध्यक्ष नीलम द्विवेदी ,महासचिव चक्रवर्ती सिंह राव, सचिव राजेश शर्मा, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, पूर्व अपर लोक अभियोजक धन सिंह झाला, प्रेम सिंह पवार, अधिवक्ता हरीश पालीवाल, राकेश मोगरा एवं अधिवक्ता जयराज सिंह झाला आदि मौजूद थे।

विद्यालयी बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
उदयपुर. राबामावि धानमंडी की मेजबानी में प्रारम्भ हुई 65वीं जिला बालिका 17 व 19 वर्ष हैंडबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। 19 वर्ष वर्ग में मेजबान धानमंड़ी,साकरोदा,बदराना व धार तथा 17 वर्ष वर्ग में मानस, विवेकानंद झाड़ोल व धार ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आयोजन सचिव विष्णु कांता शर्मा के अनुसार इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिग्विजयसिंह राठौड़, बीना पुरोहित, नीरज बत्रा,नयन गोस्वामी,प्रीति तलेसरा,दीपक चांवरिया जिनवती जैनएलता जैन,प्रतिभा राव आदि मौजूद थे।

Home / Udaipur / विधिवत अनुशंसा भेज दी तो एक मिनट में मिल जाएगी हाइकोर्ट बैंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो