scriptएक बंदर की शवयात्रा बनी पूरे गांव में चर्चा का व‍िषय, ज‍िस मार्ग से भी गुजरी लोगों ने बरसाए फूल | Cremation Ceremony Of Monkey, Bhatewar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

एक बंदर की शवयात्रा बनी पूरे गांव में चर्चा का व‍िषय, ज‍िस मार्ग से भी गुजरी लोगों ने बरसाए फूल

भटेवर में बंदर की मृत्यु पर ग्रामवासियों ने रामधुन व धार्मिक भजनों पर पूरे गांव में निकाली शवयात्रा

उदयपुरFeb 17, 2020 / 02:46 pm

madhulika singh

bhatewar1.jpg
भटेवर. वल्लभनगर उपखण्ड क्षैत्र के भटेवर में पुराना चौराया बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप पुराने स्कूल भवन व आंगनवाड़ी केंद्र के ठीक सामने स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के खुले तारों से उलझ कर एक मादा बंदर की करंट लगने से जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस पर ग्रामवासियों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही पर रोष प्रकट करते हुए ट्रांसफार्मर के खुले तारों को तुरंत ठीक करने की मांग की। गांव के युवा राजमल जणवा के नेतृत्व में देखते ही देखते कई ग्रामीण व युवा मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बंदर को हनुमान का प्रतिरूप मानते हुए उसकी विधिवत शव यात्रा एवं दाह संस्कार करने का निर्णय किया। इस पर गांव के लोगों ने ट्रैक्टर में झांकी सजाकर बंदर के शव को कुर्सी पर बिठाया और माल्यार्पण व राम नाम की पछेवडी ओढा कर सम्मान दिया। इसके बाद डीजे पर रामधुन व धार्मिक भजनों के साथ बंदर की डोलयात्रा पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर पीपली चबूतरा, बाईपास चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए कालाजी बावजी, हनुमान मंदिर तक शवयात्रा निकाली। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार के लिए भेंट की गई लकड़ी, नारियल, शक्कर, साडिय़ां आदि से मादा बंदर का अमलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित मोक्षधाम में सम्पूर्ण रीतिरिवाजों के साथ विधिवत दाह संस्कार किया गया। डोलयात्रा के गांंव के प्रमुख मार्गोंं से गुजरी तो लोगोंं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए धर्म लाभ लिया। शवयात्रा व विधिवत संस्कार के बाद के बाद शवयात्रा में शामिल सभी महिलाओं व पुरुषों ने स्नान किया। एक बंदर की मृत्यु पर ग्राम वासियों के इस प्रकार की शव यात्रा व दाह संस्कार करने की घटना पूरे क्षेत्र में आस्था के साथ ही चर्चा का विषय बनी रही। गांंव के युवा राजमल जणवा के साथ हीरालाल जणवा, हुक्मिचन्द जणवा, दिनेश जणवा, परसराम पटेल, कालुलाल जणवा, कैलाश जणवा, पूरण प्रजापत, भरत जणवा, चन्दू लौहार, प्रकाश गेहलोत सहित कई लोगो ने सहयोग किया।

Home / Udaipur / एक बंदर की शवयात्रा बनी पूरे गांव में चर्चा का व‍िषय, ज‍िस मार्ग से भी गुजरी लोगों ने बरसाए फूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो