scriptहिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई… दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार | crime in udaipur Hiranmagar police station Two vicious vehicle thie | Patrika News
उदयपुर

हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई… दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

100 से ज्यादा बाइक चुराई, फरार साथियों के साथ की वारदातें, साथी नामजद 100 से ज्यादा बाइक चुराई, फरार साथियों के साथ की वारदातें, साथी नामजद

उदयपुरDec 05, 2017 / 02:14 am

Mohammed illiyas

vicious vehicle thief,crime in udaipur,udaipur latest hindi news,crime in udaipur udaipur latest news,
उदयपुर . हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 बाइक बरामद की। आरोपित ने कुछ फरार साथियों के साथ मिलकर अब तक जिले में अलग-अलग जगह से करीब 100 से अधिक दुपहिया व चारपहिया वाहन चुराना कुबूल किया है।
RAED MORE : ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई यात्रियों की जान, टूटी पटरी, उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी

आरोपितों ने इन वाहनों को अपने गांव पारसोला (प्रतापगढ़) में खेतों व बाड़ों छिपाकर रख दिए। कुछ वाहन व उनके पार्ट्स को औने-पौने दामों में बेच दिए। हिरणमगरी थाना पुलिस अभी वाहनों की बरामदगी में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में उजाडख़ेड़ा कुंडी (पारसोला) निवासी पांसुराम उर्फ पांसिया उर्फ पांचू पुत्र इन्द्रमल मीणा व आमलीफला नाड़ लोदिया निवासी अमरलाल उर्फ भमरिया उर्फ भंवरिया पुत्र रामा मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके कुछ साथियों को नामजद किया है।
RAED MORE : उदयपुर में बाइक कार भिड़न्त के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें

मजदूरी करने आते और वाहन चुराते
आरोपी इतने शातिर थे कि वह मजदूरी के बहाने यहां आकर वापसी में अपने साथ कोई न कोई वाहन चुराकर ले जाते थे। अब तक इन्होंने उदयपुर शहर, मावली, डबोक व आसपास के इलाकों से कई मोटरसाइकिलें चुराई। कुछ गाडिय़ों को इन्होंने मजदूरी करने वाले साथियों के साथ गांव भेजी। इन गाडिय़ों को उन्होंने गांव में अपन मकान व खेत के पास बने बाड़े में छिपा दिया। लगातार वाहन चोरी होने पर उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। हिरणमगरी थाना के सीआई संजीव स्वामी के साथ एसआई धनपतसिंह, हेडकांस्टेबल विक्रमसिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र, उपेन्द्रसिंह, रमेश व संजय मय टीम ने आरोपितों पर नजर रखी। इस दौरान आरोपित शहर से बाइक चुराकर ले जाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Home / Udaipur / हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई… दो शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो