scriptUdaipur : उदयपुर में आगजनी-पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगाया, पूरे राज्य में अलर्ट | curfew in udaipur, heinous murder of a-youth in udaipur rajasthan | Patrika News
उदयपुर

Udaipur : उदयपुर में आगजनी-पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगाया, पूरे राज्य में अलर्ट

पूरे उदयपुर जिले में धारा 144 लगाई

उदयपुरJun 28, 2022 / 08:36 pm

Mukesh Hingar

Udaipur : हत्या के आरोपी पकड़े, उदयपुर में आगजनी-पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगाया

Udaipur : हत्या के आरोपी पकड़े, उदयपुर में आगजनी-पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लगाया

उदयपुर में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर एक युवक की गला काटकर हत्या करने के मामले के बाद उदयपुर में हालात खराब हो गए है। हत्या के आरोपी राजसमंद जिले में पुलिस ने पकड़े। इस बीच उदयपुर के धोलीबावड़ी इलाके में पत्थरबाजी हो गई जहां पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इधर, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर शहर के सात पुलिस थानों में कर्फ्यू लगा दिया।
उदयपुर में हुए हत्याकांड के दोनों आरोपी राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस बीच रात पौने आठ बजे उदयपुर शहर के धोलीबावड़ी क्षेत्र में बिगड़ा माहौल, पत्थरबाजी शुरू हुई हो गई और वहां आमने—सामने हो गए। पुलिस के दो जवान भी घायल हुए। धोलीबावड़ी इलाके में तीन मोटरसाइकिलों में लगाई आग
उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा व सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया।

कलक्टर ने आदेश में इन क्षेत्रों में आमजनों का आवागमन पूर्णत: बंद होकर कर्फ्यू रहेगा। साथ ही परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी एवं उससे जुड़े स्टाफ को छूट रहेगी।
कानून व्यवस्था बनाएं रखने की दृष्टि से संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने इंटरनेट बंद करने के जारी किए आदेश । आदेश के अनुसार अगले 24 घंटे तक जिले में लीज लाईन को छोड़कर बंद रहेगा इंटरनेट।
उदयपुर में बिगड़े माहौल के बाद सम्पूर्ण उदयपुर जिले में धारा 144 लगाई, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश में कहा कि पांच या इससे ज्यादा व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो