scriptउदयपुर में भी दिखेगा तौकाते चक्रवात का असर, मेवाड़-वागड़ में अच्छी बारिश की संभावना | Cyclone Tauktae, Cyclone Tauktae Effects In Rajasthan, Udaipur Weather | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में भी दिखेगा तौकाते चक्रवात का असर, मेवाड़-वागड़ में अच्छी बारिश की संभावना

दक्षिणी पूर्वी अरब सागर की घाटी में बने तौकाते चक्रवात का असर जल्‍द ही नजर आएगा राजस्‍थान पर, उदयपुर में भी होगा असर

उदयपुरMay 16, 2021 / 01:50 pm

madhulika singh

udaipur.jpg
उदयपुर. दक्षिणी पूर्वी अरब सागर की घाटी में बना चक्रवात तौकाते उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ चुका है। ऐसे में अब अगले दो दिन तक मेवाड़, वागड़ सहित राजस्थान के अन्य हिस्सों में इस चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। इससे बारिश की संभावना है जिसके कारण तापमान भी कम होंगे। मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, 12 मई को केरल के पश्चिम में दक्षिणी- पूर्वी अरब सागर में बने अवदाव ने अब एक चक्रवात का रूप ले लिया जो उतर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवात का असर उदयपुर सहित राजस्थान के अधिकाश भागों पर होगा। उदयपुर सहित मेवाड़-वागड़ तथा गोडवाड़ में 17 से 19 मई के बीच अच्छी बरसात होगी ।पारा फिर से 40 डिग्री के करीब इधर, शनिवार को तेज गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री से. रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री से. दर्ज किया गया। दिन के पारे में 1 डिग्री की और रात के पारे में 1.8 डिग्री से. की बढ़त हुई ।

Home / Udaipur / उदयपुर में भी दिखेगा तौकाते चक्रवात का असर, मेवाड़-वागड़ में अच्छी बारिश की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो