scriptमुफ्त हवाई यात्रा का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो सरकार दे रही है ये मौका… जल्‍दी कर‍िए, कहीं हाथ से न‍िकल ना जाए | Deendayal Senior Citizen Pilgrimage Tour Scheme Devsthan Department | Patrika News
उदयपुर

मुफ्त हवाई यात्रा का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो सरकार दे रही है ये मौका… जल्‍दी कर‍िए, कहीं हाथ से न‍िकल ना जाए

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत इस वर्ष राज्य के 10000 वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।

उदयपुरJun 05, 2018 / 02:49 pm

madhulika singh

travel by plane

मुफ्त हवाई यात्रा का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो सरकार दे रही है ये मौका… जल्‍दी कर‍िए, कहीं हाथ से न‍िकल ना जाए

उदयपुर . देवस्थान विभाग की ओर से संचालित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत अब तक 12200 से अधिक आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। देवस्थान विभाग के कमिश्नर जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत इस वर्ष राज्य के 10000 वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।
इस योजना अन्तर्गत 6 हजार चयनित वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को रेल द्वारा एवं 4 हजार चयनित वरिष्ठ नागरिकों हवाई जहाज द्वारा नि:षुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। हवाई यात्रा हेतु टेण्डर जारी किये जा चुके है जिन पर नियमानुसार विचार किया जा कर योग्य ट्रावेल एजेन्सी का चयन किया जाना प्रक्रियाधीन है जबकि रेल यात्रा आईआरसीटीसी के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है।

10 जून तक कर सकेंगे आवेदन
ज्ञातव्य है कि देवस्थान विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट देवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन एवं इ-मित्रों के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं जिसकी अन्तिम तिथि 10 जून तक है। ऑनलाइन आवेदनों में विभाग द्वारा इस वर्ष भामाशाह कार्ड अनिवार्य किया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद जिलेवार कुल आवेदकों में से संबंधित जिला कलक्टर्स द्वारा लॉटरी से आवेदकों का चयन किया जायेगा। चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जिला कलक्टर्स से प्राप्त कर देवस्थान विभाग द्वारा रेल एवं हवाई यात्रा प्रारम्भ की जावेगी। विभाग द्वारा इस वर्ष माह जुलाई से यात्रायें प्रारम्भ किये जाना प्रस्तावित है।
आयुक्त उपाध्याय ने बताया कि अब तक प्राप्त आवेदनों में जैसलमेर एवं धोलपुर जिले के आवेदक बहुत कम हैं इसलिए संबंधित जिला कलक्टर को पत्र भेजकर इस महत्वपूर्ण योजना का अधिकाधिक प्रचार.प्रसार किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है जिससे कि अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा का लाभ मिल सके।
READ MORE : OMG!! मोदी सरकार की तारीफ करते-करते ये क्या कह बैठे गृहमंत्री कटारिया, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश की तर्ज पर योजना
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में देवस्थान विभाग की तीर्थयात्रा योजना मध्यप्रदेश में पहले से चल रही योजना की तर्ज पर हुई है। वहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने योजना की शुरुआत की थी, जिसमें बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराई जाती है। शुरुआत में यात्रा रेल के माध्यम से ही कराई जाती थी। फिर इसमें हवाई यात्रा का प्रावधान जोड़ा गया है।

Home / Udaipur / मुफ्त हवाई यात्रा का लुत्‍फ लेना चाहते हैं तो सरकार दे रही है ये मौका… जल्‍दी कर‍िए, कहीं हाथ से न‍िकल ना जाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो