उदयपुर

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा 2017 : वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन 4 नवंबर को रामेश्वरम जाएगी

4 नवंबर को पहली ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर से रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करेगी

उदयपुरOct 23, 2017 / 08:47 pm

madhulika singh

उदयपुर . मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2017 के तहत 4 नवंबर को पहली ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर से रामेश्वरम के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सवाई माधोपुर व कोटा से भी वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जाएगी। इसके लिए देवस्थान विभाग द्वारा चयनित आवेदकों को दुर्गापुरा स्टेशन पर निर्धारित कोटा के अनुसार अपराह्न् दो बजे, सवाई माधोपुर स्टेशन पर सायं 4 बजे तथा कोटा स्टेशन पर सायं 7 बजे पहुंच जाना होगा। देवस्थान आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया की यात्रा पर प्रस्थान के समय संबंधित यात्री को अपने साथ मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र, मूल भामाशाह कार्ड अथवा मूल आधार कार्ड एक फोटो प्रति के साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा। विभाग द्वारा संबंधित यात्रियों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा भी उनके मोबाइल पर दी जाएगी।
 

संबंधित यात्रियों को 28 अक्टूबर से पूर्व अपना स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र विभाग की वेबसाइट www.devasthan.rajasthan.gov.in पर अपलोड करना होगा तथा यात्रा में जाने की सहमति अथवा सहमति भी वेबसाइट पर अंकित करनी होगी। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। उपाध्याय ने बताया कि इस ट्रेन में जयपुर जिले के 161, अलवर के 48, सीकर के 25, झुंझुनॅंू के 30, दोसा के 45, भरतपुर के 63, धौलपुर के 20, करौली के 23, सवाई माधोपुर के 67, कोटा के 157, बूंदी के 66, बारां के 127एवं झालावाड़ के 127 यात्रियों सहित कुल 995 यात्री रामेश्वरम जाएंगे।
 

READ MORE: PICS: sajjangarh udaipur: डूबते सूरज को निहारने पहुंची कई जोड़ी निगाहें और कह उठे वाह उदयपुर!!, देखें तस्वीरें


दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने यह योजना शुरू की है | इस योजना के बारे में अभी तक समाचार आ रहे थे, लेकिन अब इस योजना के द्वारा लाभ लेने का समय आ गया है | राजस्थान राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | इस योजना का लाभ व लाभार्थी केवल राज्य के वरिष्ठ नागरिक को बनाया जाएगा |

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना :
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह योजना राज्य के देवस्थान विभाग द्वारा शुरू की है | इस योजना को 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू की है | इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा | इस योजना के अंतर्गत 23 स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी, जिसमें से 10 स्थानों पर हवाई यात्रा एवं 13 स्थानों पर रेल यात्रा के द्वारा तीर्थयात्रा को समाप्त किया जाएगा |
– इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रा का लाभ लेंगे एवं 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा का लाभ ले पाएंगे |
– योजना के अंतर्गत, 70 अधिक आयु वाले नागरिकों को यात्रा पर एक सहयोगी का लाभ दिया जाएगा, जिससे अपनी सहायता के लिए एक सहयोगी जन को यात्रा में साथ ले सकते है |
– इस तीर्थयात्रा में पति-पत्नी के साथ लाभ लेने पर कोई सहयोगी की अनुमति नहीं दी जाएगी |
– इस तीर्थयात्रा पर पुरुष सहयोगी की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य तथा महिला सहायक 30 से 45 वर्ष के होनी आवश्यक है

Home / Udaipur / दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा 2017 : वरिष्ठ नागरिकों की पहली ट्रेन 4 नवंबर को रामेश्वरम जाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.