scriptसजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक | deepawali festival Udaipur | Patrika News
उदयपुर

सजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक

सजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक

उदयपुरOct 23, 2019 / 12:18 pm

प्रमोद कुमार सोनी

सजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक

सजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक

प्र्र्रमाेद साेनी / उदयपुर . रोशनी पर्व दीपावली को लेकर भीतरी शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र के बाजारों और प्रतिष्ठानों पर सजावट का काम जोरों पर है। इस बार दीपावली पर गृह सज्जा सामग्री में कई नए व आकर्षक आइटम आए हैं। बाजार में ड्रायफ्रुट की विभिन्न मिठाइयां काफी डिमांड में हैं। इनकी खरीदारी से व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। शहर के बाजारों में दीपावली की रौनक दिखाई देने लगी है। शहर के कई व्यापार संघों ने अपने-अपने स्तर पर सजावट शुरू कर दी है। इन दिनों बड़ा बाजार, अश्विनी बाजार, घंटाघर, मालदास स्ट्रीट, भट्टियाणी चौहटा, विश्वविद्यालय मार्ग के साथ ही उपनगरीय क्षेत्र के सेक्टर 4, 5 के बाजारों में सजावट की जा रही है। मोहल्लों और गलियों में भी दुकानें और प्रतिष्ठान सजने-संवरने लगे हैं। कई प्रतिष्ठानों व शोरूम पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। स्कूलों में अवकाश होने के बाद बच्चे भी पर्व की तैयारी में जुट गए हैं। कपड़ों के साथ ही सजावटी सामग्री खरीदने बाजार में भीड़ उमड़ रही है। घरों में साफ -सफ ाई अन्तिम दौर में पहुंच गई है।शुगर फ्री मिठाइयों भी की मांग बाजार में ड्रायफ्रुट और इनसे बनी विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के पैकेट आए हैं। शुगर फ्री मिठाइयों की मांग भी बढ़ गई है। मिठाई व्यवसायी ने बताया कि इस बार विशेष रूप से विभिन्न फ्लेवर में ड्रायफ्रुट बाइट्स, काजू डायमंड केक, काजू कलश, काजू-पिस्ता अमरूद, ड्रायफ्रुट मेवा, संगम बर्फी आदि की काफी डिमांड है। सजावटी सामग्री की बिक्री जोरों पर शहर के धानमंडी, सूरजपोल, झीणीरेत चौक सहित कई क्षेत्रों में सजावटी सामग्री के स्टॉल लगे हैं। मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ रही। महिलाओं ने मिट्टी के दीये, स्टीकर रंगोली, रंग-बिरंगी झालरें आदि सजावटी सामग्री की खरीदा की। धानमंडी में खरीदारी करने आने वाले ग्रामीण गोवर्धन पूजा के मौके पर गायों को सजाने के बेड़ा सहित अन्य सजावटी सामग्री खरीद रहे हैं।

Home / Udaipur / सजे बाजार-शोरूम, दिखने लगी त्योहारी रौनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो