scriptDemand For Highcourt Bench : जल्द हो फैसला, उदयपुर में अनशन जारी | Demand For Highcourt Bench At Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Demand For Highcourt Bench : जल्द हो फैसला, उदयपुर में अनशन जारी

विभिन्न संगठनों का मिल रहा समर्थन

उदयपुरApr 24, 2018 / 08:45 pm

madhulika singh

HIGH COURT BENCH
उदयपुर . हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पेंशनर एवं जन सहायता प्रकोष्ठ, देहात जिला राजस्थान मुस्लिम परिषद सहित विभिन्न स्वयंसेवी, व्यावसायिक संगठनों ने समर्थन देते हुए क्रमिक अनशन पर बैठे। हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति की समन्वय समिति के अध्यक्ष रमेश नंदवाना ने बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य विपुल जोशी, प्रकाश देवपुरा, वीरेंद्र बापना, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, मयंक जैन, चंद्रप्रभा चंद्रावत, किरण सोनी, रेखा तलेसरा, अकेला बान,ू रितु सारस्वत, उषा असावरा, सुधा मेहता, मधु देवपुरा, अर्चना व्यास धरने पर बैठी। इनके साथ चेतक टैक्सी संगठन के नितिन जैन, घनश्याम साहू, राजस्थान मुस्लिम परिषद के मोहम्मद आजम खान , मुस्तफा रजा खान, राजस्थान कांग्रेस कमेटी से संबंधित देहात जिला के पेंशनर्स प्रदेश महामंत्री देवकिशन रामानुज, देहात अध्यक्ष कमल तंवर, पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष भंवर लाल माली, वैष्णव समाज के प्रेम सिंह, नंदलाल, जन सहायता प्रकोष्ठ के दिलीप पानेरी, गुर्जर गौड़ समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी, भूपेश पंचोली आदि भी शामिल हुए।
धरना देकर अधिवक्ताओं की मांग पर समर्थन पत्र संघर्ष समिति को सौंपा। धरने के बाद हुई सभा में सभी ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सरकार से शीघ्र फैसला करने का आग्रह किया। गौड़ समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी, भूपेश पंचोली आदि भी शामिल हुए। धरना देकर अधिवक्ताओं की मांग पर समर्थन पत्र संघर्ष समिति को सौंपा। धरने के बाद हुई सभा में सभी ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सरकार से शीघ्र फैसला करने का आग्रह किया।
READ MORE : उदयपुर : हाईकोर्ट की बनाई कमेटी की पहली बैठक में झीलों पर जताई चिंता, निर्णयों पर नहीं लग सकी मुहर

लाभार्थी को क्लेम राशि का चैक सौंपा

उदयपुर. पशुपालन विभाग परिसर में सोमवार को भामाशाह पशु बीमा योजना से जुड़े पशुपालक को क्लेम राशि का चेक वितरित किया गया। योजना के जिला प्रभारी डॉ. ओम साहू ने बताया कि प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बडग़ांव के पशुपालक भुवाणा निवासी पुष्पा देवी सुथार को संयुक्त निदेशक ललित जोशी ने 40 हजार का बीमा चेक सौंपा। नोडल अधिकारी डॉ. दत्तात्रेय चौधरी, डॉ. शक्तिसिंह, डॉ. अविनाश मेश्राम सहित अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

Home / Udaipur / Demand For Highcourt Bench : जल्द हो फैसला, उदयपुर में अनशन जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो