scriptभ्रूण हत्या व बालिकाओं से अत्याचार पर की चर्चा | Discussion on feticide and atrocities against girls | Patrika News
उदयपुर

भ्रूण हत्या व बालिकाओं से अत्याचार पर की चर्चा

मैथूड़ी ग्राम पंचायत में बेटी पंचायत, इमोशनल एवं एनीमेशन फिल्म दिखाकर बेटी बचाओ की शपथ दिलाई

उदयपुरSep 08, 2018 / 02:03 am

Pankaj

discussion-on-feticide-and-atrocities-against-girls

भ्रूण हत्या व बालिकाओं से अत्याचार पर की चर्चा

शंकर पटेल . गींगला पसं. मैथूड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित बैठक में बेटी पंचायत आयोजन हुआ। इसमें उथरदा पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीणा ने ग्रामीणों से महिला अत्याचार, भ्रूण हत्या, बालिकाओं के साथ भेदभाव आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सरंपच बादामी देवी, उपसरपंच यशवंत त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी धनराज पटेल, कनिष्ठ सहायक किशोर सिंह, व्याख्याता दीनदयाल गुर्जर, मांगीलाल मेघवाल, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों सहित अनेक बालिकाएं मौजूद रही।
धरियावद. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को बेटी पंचायत के तहत तहसील की केशरियावाद, गाडरियावास, नलवा, पारेल, गदवास, चितौडिय़ा व नाड पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।
डेप रक्षक कृष्णा सांवरिया ने ईमित्रा प्लस मशीन के जरिए इमोशनल एवं एनीमेशन फिल्म दिखाकर ‘बेटी बचाओÓ शपथ दिलाई। इधर, तहसील के गाडरियावास सेवा केन्द्र पर अभियान सुपरवाईजर चिकित्सक अवधेश बैरवा ने बेटी बचाओ तथा कन्याभू्रण हत्या रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक कर ग्रामीण महिलाओं से जनसंवाद किया।
सरपंच होमलीबाई, ग्राम विकासअधिकारी बालचंद खटीक, पूर्व सरपंच कालूलाल मीणा, रामलाल मीणा,
बाठेरड़ा खुर्द. राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत सभी पंचायत मुख्यालयों पर बेटियां बचाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को अडिन्दा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर बेटी बचाओ बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान सरपंच कालूलाल रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने समाज मे बेटियों का महत्व बताया। इसमें एएनएम तारा सोलंकी, कम्पाउंडर जोगेंद्र मेघवाल, मोहनलाल, देवीलाल, प्रेमलाल, रामलाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उपस्वास्थ्य केंद्र स्टाफ आदि उपस्थित थे।
इधर, धावडिय़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बेटी बचाओ, भ्रूण हत्या व गर्भवती महिलाओं की देखभाल संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर सरपंच प्रेमलाल सहित एएनएम सन्तोष कुंवर, चंदा भावसार, जगदीशचंद्र चौबीसा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित थे।
खण्ड स्तर पर बडग़ंाव की 8 पंचायतों में 1079, भीण्डर की 13 पंचायतों में 1111, गिर्वा की 15 पंचायतों में 1803, गोगुन्दा की 14 पंचायतों में 1030, झाड़ोल की 16 पंचायतों में 1787, खेरवाड़ा की 9 पंचायतों में 1001, कोटड़ा की 15 पंचायतों में 996, लसाडिय़ा की 4 पंचायतों में 421, मावली की 13 पंचायतों में 1266, ऋषभदेव की 8 पंचायतों में 1735, सलूम्बर की 20 पंचायतों में 2439, सराड़ा की 18 पंचायतों में 1403 प्रतिभागियों की भागीदारी रही।

Home / Udaipur / भ्रूण हत्या व बालिकाओं से अत्याचार पर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो