scriptकोरोना चेन तोडऩे में नाकाम जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग: कांटेक्ट ट्रेसिंग ‘0, | District administration and medical department failed to break the cor | Patrika News
उदयपुर

कोरोना चेन तोडऩे में नाकाम जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग: कांटेक्ट ट्रेसिंग ‘0,

– अधिक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बता मुकर रहे काम से- चाहे तो हर क्षेत्र से कर सकते हैं रेंडम कांटेक्ट ट्रेसिंग
– सुरसा के बेल की तरह फैल रहा कोरोना, कैसे रोके कोई प्लान नहीं

उदयपुरApr 16, 2021 / 11:22 am

bhuvanesh pandya

कोरोना चेन तोडऩे में नाकाम जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग: कांटेक्ट ट्रेसिंग '0,

कोरोना चेन तोडऩे में नाकाम जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग: कांटेक्ट ट्रेसिंग ‘0,

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना बेतहाशा पैर पसार रहा है। वैसे जैसे सुरसा की बेल फैल रही हो। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन से लेकर चिकित्सा विभाग बढ़ती कोरोना की बेल के बीच ब्रेक लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैंं। केवल कागजी कामों में व्यस्त दिखने वाली टीमें अब तक बढ़ते मामलों को कहीं से भी रोक नहीं पा रही है। दूसरी ओर पहले नियमित हो रही कांटेक्ट ट्रेसिंग अब ‘0, पर आकर रुक गई है। इस काम के लिए लगाए गए दल और ऑफिस में बैठे रिपोर्टिंग करते चिकित्सकों के पास अब केवल यहां-वहां के आंकड़े चढ़ाने के अलावा फील्ड का कोई काम नहीं रह गया है।
——-
ये है सबसे बड़ा बहाना

– जिला प्रशासन के सामने चिकित्सा विभाग का सबसे बड़ा बहाना ये है कि इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने पर इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग संभव नहीं है, जबकि यदि कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं होगी तो ऐसे ही मरीजों की संख्या तो बढ़ेगी ही। साथ ही मौतों का ग्राफ भी ऊपर जाएगा। विभाग चाहे तो जिस क्षेत्र में ज्यादा मरीज हंै, वहां ट्रेसिंग शुरू कर चेन को ब्रेक कर सकता है, लेकिन इसके पीछे पूरी ताकत लगानी होगी। यदि ये काम नहीं किया जाता है तो अन्य सभी माध्यमों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नहीं रोका जा सकता।
—-
12 थानों में 39 जगह कंटेनमेंट जोन एरिया
जिले में 15 अप्रेल तक 12 थानों में 39 कंटेनमेंट जोन एरिया बनाया गया है। इसमें झल्लारा, सविना, हिरणमगरी, सूरजपोल, अम्बामाता, प्रतापनगर, सुखेर, झाड़ोल, सलूम्बर, भूपालपुरा, फतहनगर व मावली थाना क्षेत्र शामिल हैं। इसमें 39 क्षेत्र है।
——
ऐसे बढ़ रहे मरीज

– जिले में 15 दिन में 6404 संक्रमित सामने आए हैं, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। औसत देखा जाए तो प्रतिदिन 427 संक्रमित मिल रहे हैं। बिना कांटेक्ट ट्रेसिंग के ये चेन तोडऩा कैसे संभव है।
—–
दिनांक- संख्या
1 अप्रेल- 123

2 अप्रेल- 136
3 अप्रेल- 128

4 अप्रेल- 137
5 अप्रेल- 198

6 अप्रेल- 367
7 अप्रेल- 410

8 अप्रेल- 497
9 अप्रेल- 360

10 अप्रेल- 527
11 अप्रेल-864

12 अप्रेल- 709
13 अप्रेल- 729
14 अप्रेल- 918
15 अप्रेल- 711

Home / Udaipur / कोरोना चेन तोडऩे में नाकाम जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग: कांटेक्ट ट्रेसिंग ‘0,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो