scriptडीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि टूटी सडक़ों पर खर्च होगी | DMFT Meeting in udaipur, mla area vikas, udaipur latest news | Patrika News
उदयपुर

डीएमएफटी की 60 प्रतिशत राशि टूटी सडक़ों पर खर्च होगी

गवर्निंग कांउसिल की बैठक में प्रत्येक विस में 6.50 करोड़ के प्रस्तावों का अनुमोदन

उदयपुरNov 30, 2021 / 09:39 am

Mukesh Hingar

Dmft Meeting in udaipur

Dmft Meeting in udaipur

उदयपुर. बारिश के समय जिले भर में सडक़ों के नुकसान को लेकर डीएमएफटी की बैठक में चर्चा करते हुए तय किया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत राशि सडक़ों के लिए व्यय की जाएगी।
जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में सभी ने माना कि जिला अति वर्षा से प्रभावित है, जिससे लगभग सभी सडक़ों को काफी नुकसान हुआ है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व्यय सडक़ों तथा 40 प्रतिशत व्यय अन्य कार्यों पर करने का सुझाव आया, जिस पर विचार कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता से संबंधित प्रत्येक विधायक द्वारा राशि रुपए 6.50 करोड़ के प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए, इसका अनुमोदन सदन ने विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से किया। एमबी. हॉस्पिटल के लिए 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन क्रय किए जाने के लिए पूर्व में स्वीकृत राशि 14 करोड़ जन साधारण के उपयोग के लिए सदन द्वारा सर्वसम्मति से संशोधित कर 15.25 करोड़ रुपए किया गया। खनि अभियन्ता सचिव चन्दन कुमार ने स्वागत किया।
बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक अमृतलाल मीणा, फूलसिंह मीणा, बाबूलाल खराडी, प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत व नगराज मीणा, मनोनीत गैर सरकारी ट्रस्टी गोपाल शर्मा, परमानन्द मेहता, भरत जैन, सुनील भजात, शैलेष पालीवाल, हरीश विश्नोई, माइन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह बारहठ आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो