scriptउदयपुर के एमजी कॉलेज में छात्राओं को दी कन्या भ्रूण हत्या कानूनों की जानकारी, आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता | Doters R Precious Communication Program in udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के एमजी कॉलेज में छात्राओं को दी कन्या भ्रूण हत्या कानूनों की जानकारी, आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता

-राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को डॉटर्स आर प्रीशियस विषयक संवाद कार्यक्रम हुआ।

उदयपुरNov 18, 2017 / 09:13 am

Mukesh Hingar

Doters R Precious Communication Program in udaipur
उदयपुर . राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को डॉटर्स आर प्रीशियस विषयक संवाद कार्यक्रम हुआ।

READ MORE : पद्मावती फिल्म को लेकर सिनेमा संचालकों को प्रशासन से मिला एक पत्र, मिले हैं ये आदेश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बनाए गए कानूनों एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी। बेटी के जन्म पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी। महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. शिप्रा लवानिया ने पुत्र की अनिवार्यता जैसी पुरानी रुढिय़ों को खत्म करने की बात कही। शूरवीरसिंह राणा ने कानूनों की जानकारी दी। प्रोग्राम ऑफि सर देवेन्द्रलाल ने भी विचार व्यक्त किए। मधु अग्रवाल, डॉ. अनिता कावडिय़ा, डॉ. मनीषा चौबीसा मौजूद थे।
इधर, राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एसके मिश्रा ने कहा कि जब तक आमजन में कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए जागरूकता नहीं आएगी, तब तक इसे रोक पाना असंभव है। चिकित्सा विभाग की प्रभारी डॉ. आकांशा शर्मा व डॉ. सपना चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. सुनील चौधरी, पंकज श्रीमाली, डॉ. अवनिश नागर, डॉ. लालाराम जाट, डॉ. नवलसिंह, डॉ. अनुकृति राव, डॉ. सीता गुर्जर, कृष्णकांत नाहर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया गया।
गुरुनानक गल्र्स कॉलेज में बेटियां अनमोल है… कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा थे। भूपेश रावल ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। वैभव सिरोया, भूपेश रावल व डिम्पल सोलंकी ने विचार रखे। प्रधानाचार्य डॉ. एनएस राठौड़ और कर्मचारी मौजूद थे।
इधर, राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एसके मिश्रा ने कहा कि जब तक आमजन में कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए जागरूकता नहीं आएगी, तब तक इसे रोक पाना असंभव है। चिकित्सा विभाग की प्रभारी डॉ. आकांशा शर्मा व डॉ. सपना चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. सुनील चौधरी, पंकज श्रीमाली, डॉ. अवनिश नागर, डॉ. लालाराम जाट, डॉ. नवलसिंह, डॉ. अनुकृति राव, डॉ. सीता गुर्जर, कृष्णकांत नाहर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संकल्प दिलाया गया।

Home / Udaipur / उदयपुर के एमजी कॉलेज में छात्राओं को दी कन्या भ्रूण हत्या कानूनों की जानकारी, आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो