scriptबकरीद पर अच्छी बारिश की कामना के साथ मांगी अमन और चैन की दुआएं, हुई कुर्बानी की रस्म | Eid Celebrates In Udaipur, Bakrid | Patrika News
उदयपुर

बकरीद पर अच्छी बारिश की कामना के साथ मांगी अमन और चैन की दुआएं, हुई कुर्बानी की रस्म

मुस्लिम समुदाय के लोगोंं ने नमाज अदा करते हुए शहर और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ अमन और चैन की दुआएं मांगी

उदयपुरAug 12, 2019 / 01:38 pm

madhulika singh

eid

बकरीद पर अच्छी बारिश की कामना के साथ मांगी अमन और चैन की दुआएं, हुई कुर्बानी की रस्म

उदयपुर. ईद Eid-ul-Adha का पर्व सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बकरीद bakrid
के मौके पर शहर की पलटन मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय muslim community के लोगों ने नमाज अदा की । इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं और बधाई दी । इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगोंं ने नमाज अदा करते हुए शहर और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ अमन और चैन की दुआएं मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी के घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई । इस रस्म के बाद लोगों के घरों में बधाइयों का दौर चला और लोगों ने अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां जाकर इस पर्व को मनाया। बकरीद से पूर्व शहर में भी बकरों की बिक्री को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया अलग-अलग जगहों से शहर में बकरों को लाकर उनकी बिक्री की गई। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद विश्नोई और जिला कलेक्टर आनंदी ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी।

Home / Udaipur / बकरीद पर अच्छी बारिश की कामना के साथ मांगी अमन और चैन की दुआएं, हुई कुर्बानी की रस्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो