scriptElection 2024 : राजस्थान की इन सीटों पर क्षेत्रीय दलों का रहा था दबदबा, विधानसभा चुनाव में हथियाए थे 12.92 लाख वोट | Election 2024: Regional parties dominated these seats in Rajasthan, got 12.92 lakh votes in the assembly elections | Patrika News
उदयपुर

Election 2024 : राजस्थान की इन सीटों पर क्षेत्रीय दलों का रहा था दबदबा, विधानसभा चुनाव में हथियाए थे 12.92 लाख वोट

मेवाड़-वागड़ में क्षेत्रीय दल लोकसभा परिणामों को कितना प्रभावित करेंगे, यह इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि महज 5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में इन्हीं के कारण वोटों की गणित इधर-उधर हो गई थी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मेवाड़-वागड़ में क्षेत्रीय दल भारी पड़े थे, जिनमें वागड़ में 3 सीटें हथिया ली, वहीं चित्तौडगढ़़ में निर्दलीय को जीत मिली थी।

उदयपुरApr 17, 2024 / 03:41 pm

जमील खान

RJ Lok Sabha Election 2024 : उदयपुर. मेवाड़-वागड़ में आने वाले 6 जिलों की चार लोकसभा सीटों पर चुनावी बिसात पर जमकर जोर आजमाइश हो रही है। दोनों प्रमुख दल अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्रीय दल दोनों पार्टियों का गणित बिगाडऩे में पीछे नहीं रह रहे हैं। यह अलग बात है कि लोकसभा चुनाव परिणाम को क्षेत्रीय दल कितना प्रभावित कर पाते हैं। मेवाड़-वागड़ में क्षेत्रीय दल लोकसभा परिणामों को कितना प्रभावित करेंगे, यह इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि महज 5 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में इन्हीं के कारण वोटों की गणित इधर-उधर हो गई थी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मेवाड़-वागड़ में क्षेत्रीय दल भारी पड़े थे, जिनमें वागड़ में 3 सीटें हथिया ली, वहीं चित्तौडगढ़़ में निर्दलीय को जीत मिली थी।
विधानसभा नतीजों में रही पार्टियों की स्थिति
-उदयपुर में 1,31,403 वोट के साथ भाजपा आगे रही थी

-बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 66,936 वोट के साथ कांग्रेस आगे रही थी

-चित्तौडग़ढ़ में 59,572 वोट के साथ भाजपा आगे रही थी
-राजसमंद में 163455 वोट के साथ भाजपा आगे रही थी

क्षेत्रीय दलों का हिस्सा
-3,60,736 वोट उदयपुर में हासिल किए क्षेत्रीय दलों ने

-4,81,591 वोट बांसवाड़ा-डूंगरपुर में पाए क्षेत्रीय दलों ने
-2,87,123 वोट चित्तौडगढ़़ में खींचे थे क्षेत्रीय दलों ने

-1,63,455 वोट राजसमंद में हथियाए थे क्षेत्रीय दलों ने

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा पार्टी वोट
गोगुन्दा बीटीपी 8094

झाड़ोल बीएपी 44503
खेरवाड़ा बीएपी 53290

उदयपुर (ग्रा.) बीएपी 25172

उदयपुर (श.) बीएपी 589

सलूंबर बीएपी 83655

आसपुर बीएपी 93742

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा पार्टी वोट
डूंगरपुर बीएपी 50285
सागवाड़ा बीएपी 63176

चौरासी बीएपी 111150

घाटोल बीएपी 84644

गढ़ी बीएपी 43525

बांसवाड़ा बीएपी 34666

बागीदौरा बीएपी 60387

कुशलगढ़ बीएपी 33758
चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा पार्टी वोट
मावली आरएलपी 32521

वल्लभनगर जनता सेना 47037

कपासन आरएलपी 29425

बेगूं आरएलपी 4299

चित्तौडग़ढ़ निर्दलीय 98446

निबाहेड़ा बीएसपी 1544
बड़ीसादड़ी बीएपी 11833

प्रतापगढ़ बीएपी 62023

राजसमंद लोकसभा क्षेत्र
विधानसभा पार्टी वोट
ब्यावर निर्दलीय 28343

मेड़ता आरएलपी 56761

डेगाना आरएलपी 12065

जैतारण निर्दलीय 40539
भीम-देवगढ़ बीएसपी 1334

कुंभलगढ़ बीएपी 8813

राजसमंद निर्दलीय 13599

नाथद्वारा निर्दलीय 2001

Home / Udaipur / Election 2024 : राजस्थान की इन सीटों पर क्षेत्रीय दलों का रहा था दबदबा, विधानसभा चुनाव में हथियाए थे 12.92 लाख वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो