scriptतू डाल-डाल मैं पात-पात: आबकारी का बेड़ा ‘भारीÓ, पर तस्करों की भी तेज ‘सवारीÓ | Excise's fleet is 'heavy but also smugglers fast' | Patrika News
उदयपुर

तू डाल-डाल मैं पात-पात: आबकारी का बेड़ा ‘भारीÓ, पर तस्करों की भी तेज ‘सवारीÓ

– तमाम बंदोबस्त के बावजूद तस्करों की तह तक नहीं पहुंच पाया विभाग – तस्करी अभी भी जारी, आबकारी पुलिस के हाथ लगी गिनी-चुनी सफलता

उदयपुरDec 08, 2019 / 05:13 pm

bhuvanesh pandya

तू डाल-डाल मैं पात-पात: आबकारी का बेड़ा 'भारीÓ, पर तस्करों की भी तेज 'सवारीÓ

तस्करों

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. हर जिले में आबकारी थाना, जगह-जगह सूत्र, चहुंओर विभागीय तंत्र लेकिन तस्करी तह तक नहीं पहुंच पाए विभागीय हाथ। हां ये बात जरूरी है कि विभाग को गिनी-चुनी सफलता मिली, लेकिन अपेक्षाकृत शराब की तस्करी पर ना तो बैन लगा और ना ही तस्करी सवारियां थककर रुक गई, बल्कि जैसे-जैसे शराब तस्करों के हाथों तक पहुंचने की दौड़ विभाग ने लगाई वैसे-वैसे तस्करी उड़ान तेज और ऊंची होती चली गई। इन थानों से लेकर उसके बेड़े व बंदोबस्त पर बड़ी राशि लुटाई गई, लेकिन माकूल सफलताएं इनके हाथ नहीं लग पाई। आबकारी थानों एवं आबकारी निरोधक दल, कार्यालयों पर वर्ष 2013.2014 से वर्ष 2018.19 तक कुल 2, 99,71,70,908 रूपये खर्च हुये हैं। जिनमें कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन भत्‍ते, वाहन, भवन किराया, रखरखाव सहित सभी खर्च शामिल हैं।
—-

वर्तमान में प्रदेश में 149 थानेराजस्‍थान आबकारी निरोधक दल में वर्तमान में 149 आबकारी थाने संचालित हैं, आबकारी थाने राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश 23 अक्टूबर 10 2005 से संचालित हैं। इसके बाद राजस्‍थान 06 मार्च 2012 के तहत भी आबकारी थाने खोले गए। सभी आबकारी थानों का कार्य अवैध शराब की तस्‍करी रोकना, उन्हें पकडऩा तथा अवैध शराब के निर्माण, भण्‍डारण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करना है।

-यूं की कार्रवाई आबकारी थानों द्वारा वर्ष 2013-14 से वर्ष 2018-19 तक अवैध शराब से सम्‍बन्धित कुल 44811 अभियोग, आबकारी निरीक्षकों के द्वारा दर्ज अभियागों को छोड कर दर्ज किये गये हैं। आबकारी विभाग द्वारा विगत 05 वर्षो में श्‍राब तस्‍करी के कुल 19698 प्रकरण दर्ज किये गये है। उक्‍त प्रकरणों में से कुल 8139 प्रकरणों में न्‍यायालयों द्वारा अपराधियों को सजा एवं जुर्माना किया गया है। अन्‍य प्रकरण न्‍यायालयों में विचारधीन हैं।
—-

उदयपुर जिले में थानेउदयपुर पूर्व, उदयपुर पश्चिम, उदयपुर गिर्वा, मावली, गोगुन्दा, सलूम्बर, खेरवाड़ा शामिल हैं, जबकि संभाग में बांसवाड़ा जिले में बांसवाड़ा, कुशलगढ़, घाटोल, डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर और सागवाड़ा हैं। इसी प्रकार चित्तौडगढ़़ में चित्तौड़, कपासन, डूगला, बेगूं, निम्बाहेड़ा हैं। राजसमन्द में राजसमन्द, नाथद्वारा, देवगढ़ और प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी व धरियावद में आबकारी थाने हैं। ——ये है आबकारी जिला- थानों की संख्या – जब्त शराब व मादक पदार्थों की कीमत (वर्ष 13-14 से 18-19 तक)जयपुर शहर- 07-36864342.61जयपुर ग्रामीण- 06-92215212.50दौसा- 03- 5039230अलवर- 07-162459595झुन्झूनूं- 06-454375सीकर- 05-भरतपुर- 04-2192440.72धौलपुर- 02-1220815सवाई माधोपुर- 03-337386.375करौली- 03-1335826अजमेर- 07- 90817000टोंक – 04-16351801भीलवाड़ा- 06- 530215नागौर- 05-14071284.5जोधपुर- 06-2652727.4बाड़मेर- 03-38494340जैसलमेर – 02-1465673जालोर- 03- 11577978पाली- 06- 883395सिरोही- 03- 4339795श्रीगंगानगर- 08-बीकानेर- 05- 42083478चूरू- 05- 100502452.8हनुमानगढ़- 04- 17102612बारां- 03- 6740552.5बूंदी- 03- झालावाड़- 04- 3905608—–2014-15 से मई 19 तक की कार्रवाई जिला- दर्ज प्रकरण- दोषियों के विरूद्ध चालान- इतने मामलों में अपराधियों को सजाअजमेर- 478-435-129भीलवाड़ा- 2007-1895-524नागौर- 1727-1576-1051टोंक- 4-4-4भरतपुर- 238-130-119धौलपुर- 4-3-3करौली- 2-1-0सवाई माधोपुर0-0-0कोटा- 8-7-7बूंदी- 0-0-0बारां- 0-0-0झालावाड़- 0-0-0उदयपुर- 396-305-211राजसमन्द- 785-728-419चित्तौडगढ़़- 1578-1417-527प्रतापगढ़- 2-2-2डूंगरपुर- 1153-1027-820बांसवाड़ा- 1623-1539-848जोधपुर- 1044-900-241सिरोही- 3-3-3बाड़मेर- 61-61-61जैसलमेर- 25-25-7जालोर- 1058-984-502पाली- 1562-1422-529बीकानेर- 8-8-0चूरू- 1681-1681-668हनुमानगढ़- 2063-1894-562श्रीगंगानगर- 18-18-12जयपुर शहर- 146-136-32जयपुर ग्रामीण- 629-583-243दौसा- 639-571-318झुन्झुनूं- 54-52-01सीकर 84-22-25अलवर- 618-557-271——–कुल – 19698-17986-8139
—–

मापदंड के मुताबिक़ गश्त धरपकड़ निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। ज़ोन स्तरीय समीक्षा बैठक में चर्चा की गई है। बेहतर गश्त व निरीक्षण के लिए आईटी का उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों में प्रतियोगी माहौल बनाकर उनमें तेजी लाने की दिशा में रेंकिंग सिस्टम लाया जाएगा। इससे कार्य बेहतर होगी।
बिष्णुचरण मल्लिक, आबकारी आयुक्त राजस्थान

Home / Udaipur / तू डाल-डाल मैं पात-पात: आबकारी का बेड़ा ‘भारीÓ, पर तस्करों की भी तेज ‘सवारीÓ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो