scriptविकास के लिये लगा मेला | Fair for development | Patrika News
उदयपुर

विकास के लिये लगा मेला

गिट्स में स्मार्ट इण्डिया हैकेथन: २2 टीमों ने लिया हिस्सा

उदयपुरMar 04, 2019 / 07:12 am

Bhuvnesh

गिट्स में स्मार्ट इण्डिया हैकेथन: २2 टीमों ने लिया हिस्सा

गिट्स में स्मार्ट इण्डिया हैकेथन: २2 टीमों ने लिया हिस्सा

भुवनेश पंडया
उदयपुर. सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं ए.आई.सी.टी.ई. नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में स्मार्ट इण्डिया हैकेथन -2019 का फाइनल का उद्घाटन गिट्स परिसर में हुआ, हैकेथन तीन मार्च तक चलेगा। देश ार में आयोजित इस हैकेथन के शुरुआती दौर में अलग- अलग चयनित कॉलेजों में देश के नामी तकनीकी संस्थानों के 42 हजार टीमों के 2 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, इसमें होने वाले ग्राण्ड फि नाले के लिए 11000 छात्रों का चयन हुआ। इस ग्राण्ड फिनाले की प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए विभिन्न मापदण्डों के अनुसार पूरे देश भर में 48 नोडल सेंटर का चयन किया गया। इसी के तहत गिट्स का चयन भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इण्डिया हैकेथन -2019 के फाइनल के लिए नोडल सेन्टर के रूप में हुआ हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि स्मार्ट इण्डिया हैकेथन -2019 में देश भर के तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी अपनी-अपनी रिसर्च के जरिये देश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के विकास में योगदान करेंगे। संयोजक डॉ. अमित सिंहल के अनुसार गिट्स में आने वाली टीमे प्रसिद्ध क पनियों की हैं, जो मु बई की सॉ टवेयर आधारित समस्याओं का निदान करेंगी। समाधान के लिए महर्षि मार्केण्डेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज अ बाला, के.एस. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी बैंगलूरु, ऐस. कॉलेज हैदराबाद, एन.आई.टी. जालंधर, आई.एस.एम. धनबाद, एफ.जी.एम. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी मु बई, महाराजा अग्रसेन इ. ऑफ टेक्नोलोजी दिल्ली जैसे प्रसिद्ध 22 तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी गिट्स के प्रांगण में स िमलित होकर समाज व देश की तकनीकी संस्थाओं का निदान करेंगे। 6 टास्क विद्यार्थियों को दिये जायेंगे जिसमें प्रति टास्क 1 लाख रुपए का इनाम निर्धारित हैं। यह स्मार्ट इण्डिया हैकेथन -2019 लगातार 36 घण्टे तक चलेगा। जिसमें विद्यार्थी सॉ टवेयर से जुडी समस्याओं का हल निकालेंगे। इसमें विभिन्न इण्डस्ट्री व तकनीकी संस्थानों के 13 जज समाधानों का मूल्याकंन करेंगे। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा मनोनीत सरीन मोइन (इनोवेशन ऑफिसर अखिल भारतीय शिक्षा परिषद नई दिल्ली) का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुल 48 नोडल में से सिर्फ 6 नोडल सेंटर से सीधी बात करेंगे जिसमें गिट्स पूरे राजस्थान से एकमात्र सेंटर हैं। इस अवसर पर संस्थान के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पूरा गीतांजली परिवार उपस्थित था।

Home / Udaipur / विकास के लिये लगा मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो