scriptठंडी राखी पर मेला | Fair on rakhi | Patrika News
उदयपुर

ठंडी राखी पर मेला

सभी समाजों के ग्रामीण हुए शामिलएक दर्जन से अधिक गावों के लोगों ने किए दर्शन

उदयपुरAug 05, 2020 / 05:33 pm

surendra rao

Fair on rakhi

ठंडी राखी पर मेला

उदयपुर. झाड़ोल. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोराणा के गायरियावास स्थित मामा देव बावजी पर मगंलवार को ठंडी राखी मेला के आयोजन हुआ। इसमें करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। यहां पर मामा देव बावजी पर वर्ष में एक बार ही मेले का आयोजन होता है। मामा देव बावजी पर शाम ६ बजे पूजा-अर्चना व महाआरती की गई। इसके साथ ही महाप्रसाद वितरित किया। मेले में आस-पास के गांवोंं के हजारों महिला पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर गोराणा के मानसिंह पंवार , भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, सुरेंद्रसिंह, डूंगरसिंह पंवार, पवन सिंह, ऋषिपाल सिंह पंवार, जगत सिंह, दल्ला गायरी, जगन्नाथ, माना, शंकरलाल सहित आस पास के मौतबिर व ग्रामीण महिला पुरुषों ने भाग लिया।
यह है मान्यता
ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि जहां हर वर्ष ठंडी राखी पर मेला भरता है। यहां दर्जनभर गावों से महिला एवं पुरुष इस मेले में शरीक होने आते हैं। मेले में लोग जमकर खरीदारी करते है। मेले में सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उत्साह के साथ पहुंचते हैं। ग्रामीण मेले का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व होने से लोग यहां पहुंचते हैं। इस मामादेव बावजी मे सालभर की भविष्यवाणी करते हैं। इस मेले में ग्रामीण वर्षभर की भविष्यवाणी जानने के लिए पहुंचते हैं।

Home / Udaipur / ठंडी राखी पर मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो