scriptचूल्हे की चिंगारे से धूं-धूं कर जला घर, गरीब परिवार का उजड़ा आशियाना | fire at home in mavli udaipur | Patrika News
उदयपुर

चूल्हे की चिंगारे से धूं-धूं कर जला घर, गरीब परिवार का उजड़ा आशियाना

https://www.patrika.com/udaipur-news/

उदयपुरApr 03, 2019 / 06:29 pm

Sikander Veer Pareek

fire at home in mavli udaipur

चूल्हे की चिंगारे से धूं-धूं कर जला घर, गरीब परिवार का उजड़ा आशियाना

शुभम कडे़ला/मावली. मावली तहसील क्षेत्र की लोपडा ग्राम पंचायत के नाडियाफला गांव में बुधवार को अचानक एक मकान से धुंआ उठने लगा तथा धीरे धीरे पूरे में मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार प्रात लगभग 11 बजे नाडियाफला गांव के मोती पिता वेणा भील के घर से धुंआ उठने लगा। घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण एवं पडौसी तुरन्त दौडकर पहुंचे। घर में लगती आग को देखकर सर्वप्रथम पडौसियों ने मकान मालिक को इस बारे में अवगत कराया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण, महिलाऐं एवं बच्चें भी जुट गयें। मौके पर मावली थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने आग की लपटे देखते हुये तुरन्त ही आग बुझाने के प्रयास शुरू कियें। जिस पर ग्रामीणों ने मोटर, बाल्टी, चरू एवं स्थानीय साधनों का उपयोग करते हुये आग बुझाने का प्रयास किया। तत्पश्चात् मावली थाना पुलिस भी मौैके पर पहुुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग आधे घण्टे में विकराल आग पर काबू पाया। मौके पर मकान मालिक भी अपने घर पहुंचा। आग लगने से घर में रखी लकडिया, घास सहित घर का सभी आवश्यक सामान, दस्तावेज जलकर खाक हो गयें। सुत्रों के अनुसार मकान मालिक मोती भील की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। घर का सारा सामान जल जाने से मोती का आशियाना उजड गया है। उल्लेखनीय है कि मोती भील को मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के तहत 2011-12 में ही आवास स्वीकृत हुआ था। आग लगने से मोती को लगभग डेढ लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि मोती के मकान की छत पर डाली गई पट्टियां भी गिर गई। पुलिस सुत्रों के अनुसार आग लगने के कारण कारणों का पता नहीं लग पाया। प्रथम दृष्टया चूल्हे की चिंगारी के कारण आग लगना सामने आ रहा है।

Home / Udaipur / चूल्हे की चिंगारे से धूं-धूं कर जला घर, गरीब परिवार का उजड़ा आशियाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो