scriptअंतिम दिन फतहसागर की पाल पर फू लों की खूबसूरती निहारने उमड़ा शहर | flower exibition | Patrika News
उदयपुर

अंतिम दिन फतहसागर की पाल पर फू लों की खूबसूरती निहारने उमड़ा शहर

पुष्प प्रदर्शनी का समापन

उदयपुरJan 04, 2020 / 02:19 am

surendra rao

flower exibition

अंतिम दिन फतहसागर की पाल पर फू लों की खूबसूरती निहारने उमड़ा शहर

उदयपुर. जिला प्रशासन व नगर विकास प्रन्यास के सहयोग से फतहसागर की पाल पर १० दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्रदर्शनी देखने अंतिम दिन सुबह से रात तक शहरवासियों की भीड़ रही। फूलों के संग मोबाइल में यादगार तस्वीरें लीं, इस दौरान कई युवा, बच्चे व परिवार सहित लोगों ने खूब सेल्फी ली। दोपहर से शाम तक पाल पर शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों की भी भीड़ रही। बच्चों के साथ ही बड़े भी फू लों के बीच बैठकर फ ोटो खिंचवाते रहे। पुष्प प्रदर्शनी के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया है। जागरूकता का संदेश देती इस कलाकृति के साथ बेटियां अपने परिजनों के साथ फ ोटो खिंचवाती नजर आई। दस दिनों में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी को निहारा।
प्रदर्शनी के दौरान रोज एक हजार पौधो का
नि: शुल्क वितरण किया गया। दस दिन में लगभग १० हजार पौधों का वितरण हुआ। प्रदर्शनी में पोनसेटिया, गुलदावदी, ग्राफ्टेड केक्टस (विदेशी) पिटूनिया, डायन्थस, पेन्जी, छोटे गुलाब, लिलियम, एन्थूरियम, सकूलेन्ट, सजावटी गोभी, इम्पेशियम, जरबेरा, हाइब्रिड गुडहल, बोनसाई प्लान्ट जैसी विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ फूलों के पौधों का प्रदर्शन किया गया।

Home / Udaipur / अंतिम दिन फतहसागर की पाल पर फू लों की खूबसूरती निहारने उमड़ा शहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो