scriptहिंदू रीति-र‍िवाज से 4 साल पहले जहां रचाई थी शादी, वहीं लौटा विदेशी जोड़़ा़ और इस तरह से बांटी खुशियां | Foreign Couple knots Tie At Vallabhnagar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

हिंदू रीति-र‍िवाज से 4 साल पहले जहां रचाई थी शादी, वहीं लौटा विदेशी जोड़़ा़ और इस तरह से बांटी खुशियां

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 24, 2018 / 08:15 pm

madhulika singh

foreign couple

विदेशी जोड़े को रास आई भारतीय संस्कृति, यहां हिंदू रीति-र‍िवाज से की शादी

हेमन्त आमेटा/ उदयपुर. विदेशी जोड़े को भारतीय संस्कृति और यहां की आबोहवा इतनी रास आई कि भारतीय रीति-रिवाज से शादी करने के चार साल बाद एक बार फिर जोड़़ा़ वल्लभनगर आया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरामन में बच्चों के साथ सुकून के पल बिताने के साथ बच्चोंं को गिफ्ट व स्टेशनरी भी वितरित की गई। गौरतलब है कि वल्लभनगर के काली पहाड़ी माता मंदिर परिसर में करीब चार साल पहले शिकागो निवासी विदेशी जोड़े चक शेफटन व इनकी पत्नी केरी शेफटन ने भारतीय संस्कृति व रीति- रिवाज से आकर्षित होकर मंदिर में हिन्दू रीति- रिवाज के साथ शादी की थी। इस समारोह के बाद यह जोड़ा शिकागो लौट गया। इसके बाद यह जोड़ा पुनः भारत लौटा और सोमवार को विद्यालय पंहुचा। विद्यालय में प्रधानाचार्य उदयलाल पालीवाल एवं प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के सानिध्य में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें इस विदेशी जोड़े ने विद्यालय में अध्ययनरत तीन सौ छात्र-छात्राओं को वॉटर बॉटल व स्टेशनरी के साथ गिफ्ट वितरित किए। इसके बाद इस जोड़े ने कुछ समय बच्चोंं के साथ बिताया। चक सेफटन ने बताया कि भारतीय संस्कृति व रीति- रिवाज उन्‍हें बहुत अच्छे लगे इसलिए पहले मंदिर में आकर शादी की और चार साल बाद इसी जगह दुबारा आकर बच्चोंं के साथ समय बिताया तो बहुत ख़ुशी होने के साथ मन को सुकून मिला है और यहां के लोग व रीति- रिवाज बहुत ही पसंद आए।

Home / Udaipur / हिंदू रीति-र‍िवाज से 4 साल पहले जहां रचाई थी शादी, वहीं लौटा विदेशी जोड़़ा़ और इस तरह से बांटी खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो