scriptबच्चे को दाखिला दिलाने के नाम पर अब हो रहा कॉल्स का ‘खेल’, अगर आपके पास भी आए कॉल तो हो जाएं सावधान.. | Fraud Calls For School Admissions, Fake Calls, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

बच्चे को दाखिला दिलाने के नाम पर अब हो रहा कॉल्स का ‘खेल’, अगर आपके पास भी आए कॉल तो हो जाएं सावधान..

विद्यालय में दाखिले को लेकर अभिभावकों के पास फर्जी कॉल्स आ रहे हैं।

उदयपुरApr 23, 2019 / 02:51 pm

madhulika singh

fraud calls

criminal conspiracy case, Loot gang, loot gang members arrested, honey trap, honey trap cases, honey trap dacoity, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

मावली(निप्र). फर्जी कॉल्स से एटीएम पिन जानने, लोगों के खातों से नकदी का आहरण जैसी हो रही वारदातों के बीच अब नवोदय विद्यालय में दाखिले को लेकर अभिभावकों के पास फर्जी कॉल्स आ रहे हैं। इसमें अभिभावकों से बच्चे को दाखिला दिलाने के नाम पर धनराशि मांगी जा रही है। इसका खुलासा सोमवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेहबूब अली ने किया। उन्होंने आम अभिभावकों से स्पष्ट किया कि सत्र 2019-20 में कक्षा छठी में प्रवेश को लेकर जयपुर व दिल्ली कार्यालय के नाम पर लोगों को अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं। दाखिले के नाम पर 15-20 हजार रुपए मांगें जा रहे हैं।
READ MORE : जब ये हकीकत सामने आई तो आधे रास्ते से बैरंग लौटी बारात, धरी की धरी रह गईं शादी की तैयारियां..

परिजनों को सौंपा शव
सराड़ा. सडक़ दुर्घटना में घायल हुए किशोर की मृत्यु के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया। सराड़ा सीएचसी में पीएम के बाद परिवार के इकलौते चिराग बंड़ोली निवासी सुरेश पटेल को परिजनों ने अंतिम विदाई दी। गांव में माहौल गमगीन रहा।

Home / Udaipur / बच्चे को दाखिला दिलाने के नाम पर अब हो रहा कॉल्स का ‘खेल’, अगर आपके पास भी आए कॉल तो हो जाएं सावधान..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो