scriptएक्यूप्रेशर उपचार शिविर में हुआ इन रोगों का होगा उपचार… | Free Acupressure Camp In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

एक्यूप्रेशर उपचार शिविर में हुआ इन रोगों का होगा उपचार…

– माहेश्वरी सेवा सदन में शाम 3 से ५ बजे तक

उदयपुरJan 11, 2019 / 08:17 pm

Rakesh Rajdeep

camp

एक्यूप्रेशर उपचार शिविर का आज अंतिम दिन, इन रोगों का होगा उपचार

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . आरोग्य एक्यूप्रेशर उपचार, शोध एवं प्रशिक्षण प्रन्यास की ओर से तथा राजस्थान पत्रिका के सहयोग से तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर उपचार शिविर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। अध्यक्ष सुशीला जाखेटिया ने बताया कि तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित इस शिविर में जुकाम, सिरदर्द, कान दर्द, साइटिका, घुटनों व जोड़ों का दर्द, पोलियो (प्रारंभिक अवस्था) बवासीर, पेट संबंधी रोग, स्नायु संस्थान विकार आदि का उपचार किया जा रहा है।
READ MORE : आदिमानव ने 70 हजार साल पहले बनाए चित्र, उदयपुर में यहां दिखेंगे

इन सबकी मिल रही सेवाएं

शिविर में बीएल पोखरना, राकेश दशोरा, एलएन शर्मा, एलके पोरवाल, वीरेन्द्र चौहान, बीएस वया, गीता मोदी व अर्जुन डांगी सहित अन्य विशेषज्ञों की खास सेवाएं मिल रही हैं। इस शिविर के दौरान आमजन को सरल पद्धति से किए जाने वाले औषधि विहीन उपचार और एक्यूप्रेशर पद्धति को भी नि:शुल्क सिखाया जा रहा है ताकि जरूरत मुताबिक वे अपने घर पर भी काम ले सकें।

Home / Udaipur / एक्यूप्रेशर उपचार शिविर में हुआ इन रोगों का होगा उपचार…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो