scriptआरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक आईजीआईबी लैब दिल्ली गए हैं 700 नमूने | From RNT Medical College till now 700 samples have gone to IGIB Lab De | Patrika News
उदयपुर

आरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक आईजीआईबी लैब दिल्ली गए हैं 700 नमूने

– नवम्बर 2020 से हर माह विशेष जांच के लिए आरटीपीसीआर नमूने जा रहे दिल्ली
– इसमें से 58 मामलों में नया डेल्टा वेरिएंट दो अलग-अलग बार आया सामने

उदयपुरJun 17, 2021 / 06:45 am

bhuvanesh pandya

आरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक आईजीआईबी लैब दिल्ली गए हैं 700 नमूने

आरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक आईजीआईबी लैब दिल्ली गए हैं 700 नमूने

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. इंडियन काउसिंल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अब हर महीने प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज के 100-100 नमूनों की जांच इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एण्ड इन्टेग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी लैब) दिल्ली भेजकर करवा रहा है, ताकि समय-समय पर ये पता लगाया जा सके कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में यदि कोरोना का कोई नया वेरिएंट यानी नया रूप आया हो तो इस पर काम किया जा सके। इसी को लेकर उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक 700 नमूने दिल्ली लैब में भेजे जा चुके हैं। यहां बकायदा इनकी नियमित जांच होती है, और यदि कोई नयापन हो तो उसकी जल्द से जल्द जानकारी दी जाती है।
——-

नवम्बर 2020 से प्रतिमाह जा रहे 100 नमूनों…

नवम्बर 2020 से आरएनटी से प्रतिमाह 100-100 आरटीपीसीआर नमूने दिल्ली जा रहे हैं, हालांकि पहली लहर यानी गत वर्ष तो केवल कप्पा वेरिएंट ही सामने आया था, जबकि इस बार दूसरी लहर में डेल्टा यानी नया और घातक वेरिएंट सामने आ चुका है। इससे पहले भी यही वेरिएंट मिला था, लेकिन उसका नाम तय नहीं था, अब उसका नाम स्पष्ट कर इसे इंडियन वेंरिएंट बताया जा रहा है।
– गत 13 मई को उदयपुर के 7 और बांसवाड़ा के 1 रोगी में नया वायरस मिला था।

– 5 जून को इसी वेरिएंट के 50 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पहले इसका नाम तय नहीं था अब नाम स्पष्ट कर दिया गया है।
– पहले जो वेरिएंट था वह कप्पा यानी 1.617.1 था, लेकिन अब वेरिएंट ऑफ कंसर्न, जो डेल्टा सामने आया है, वह 1.617.2 है।

——-

ब्लैक फंगस के मरीजों में नए वेरिएंट की तलाश
अब म्यूकोरमायकोसिस के उपचाररत मरीजों में ये तलाशा जा रहा है कि कोई नए डेल्टा वेरिएंट का मरीज तो इसमें शामिल नहीं है। ये काम आरएनटी मेडिकल कॉलेज कर रहा है, जबकि नए वेरिएंट मिलने के बाद इसे लेकर चिकित्सा विभाग के पास कोई रूट प्लान नहीं है।
——-

बीते नवम्बर से हर महीने 100 नमूने अलग-अलग दिनों के शामिल किए जाकर दिल्ली भेजे जा रहे हैं, यदि इसमें कोई नयापन होता है, तो वह हमें बता देते हैं, लेकिन यदि सामान्य है, तो कोई जानकारी नहीं दी जाती है।
डॉ अंशु शर्मा, प्रभारी माइक्राबायोलॉजी लैब आरएनटी

——-

Home / Udaipur / आरएनटी मेडिकल कॉलेज से अब तक आईजीआईबी लैब दिल्ली गए हैं 700 नमूने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो