scriptसावधान!!! उदयपुर में कचरा निस्तारण प्लांट न लगाने पर अब होगी कार्रवाई | Garbage Disposal Plant in udaipur | Patrika News
उदयपुर

सावधान!!! उदयपुर में कचरा निस्तारण प्लांट न लगाने पर अब होगी कार्रवाई

उदयपुर. ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन 2016 के तहत गीले कचरे का निस्तारण नहीं करने वाली होटलों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करेगा।

उदयपुरMay 16, 2018 / 04:23 pm

madhulika singh

Garbage Disposal Plant in udaipur
उदयपुर . ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन 2016 के तहत गीले कचरे का निस्तारण नहीं करने वाली होटलों के खिलाफ नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करेगा। साथ ही निगम ने होटल एसोसिएशन के साथ दुबारा बैठक करने का निर्णय लिया है। आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि इसके तहत होटलों को गीले कचरे से उसी स्थान पर कम्पोस्ट बनाना जरूरी होगा। इसके लिए 12 जून अंतिम तिथि तय की गई है।
READ MORE: मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय: सुविवि ने प्रोफेशनल कोर्स में रिवेल की फीस में की कटौती,अब लगेंगे इतने रुपए

मामले में उन्हें पूर्व में भी अवगत करा दिया गया। अब 18 मई को सुबह 11 बजे नगर निगम में फिर से इसकी जानकारी होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि इसी क्रम में होटल उदय विलास ने परिसर में ही एक टन ऑटोमेटिक ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वटर प्लांट लगाया है, जिससे उदय विलास व ट्राईडेन्ट होटल से उत्पन्न गीले कचरे को उसी परिसर में निस्तारण कर उसका कम्पोस्ट मशीन द्वारा बना दिया जाएगा।
READ MORE: लेक पेट्रोल की बड़ी कार्रवाई, 332 किग्रा पॉलीथिन जब्त
उदयपुर . नगर विकास प्रन्यास, जिला प्रशासन एवं लेक पेट्रोल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कार्रवाई कर प्रतिष्ठानों से 332 किलोग्राम पॉलीथिन बैग्स जब्त किए। देवेंद्र सैनी, राजेश राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने धानमंडी, लखारा चौक, खेरादीवाड़ा, सूरजपोल एवं देहलीगेट क्षेत्र में चिराग प्लास्टिक विक्रेता के प्रतिष्ठान से तीन सौ किलोग्राम प्लास्टिक थैलियां बरामद की। इसी तरह विनय रेडिमेड शॉप, जय झामेश्वर दूध डेयरी, वासुदेव दूध भण्डार, जय जगदीश किराणा स्टोर एवं फल-सब्जी विक्रेताओं से 32 किग्रा पॉलीथिन बरामद की। इन व्यापारियों से प्रशासन ने छह हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। इसी तरह सार्वजनिक तालाब पीछोला, स्वरूपसागर एवं फतहसागर झील में न्यूसेन्स (कपडे, नहाना, धोना आदि) करने वाले लोगों के कपड़े जब्त किए गए। वहीं अवैध तरह से मछली पकडऩे वाले लोगों से भी सामग्री बरामद हुई।

Home / Udaipur / सावधान!!! उदयपुर में कचरा निस्तारण प्लांट न लगाने पर अब होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो