scriptपैंथर दबे पांव आया और मासूम को गले से पकड़ कर दो सौ फीट गहरे नाले में उठा ले गया और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा.. | Girl Injured In Panther Attack, ZawarMines, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

पैंथर दबे पांव आया और मासूम को गले से पकड़ कर दो सौ फीट गहरे नाले में उठा ले गया और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा..

हमले में बालिका के हाथ व पैर पर गहरी चोटें आई व गले से खून बहने लगा, उदयपुर स्थित चिकित्सालय में भर्ती

उदयपुरMay 25, 2019 / 03:04 pm

madhulika singh

panther attack

पैंथर दबे पांव आया और मासूम को गले से पकड़ कर दो सौ फीट गहरे नाले में उठा ले गया और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा..

सत्‍यनारायण सेन/ जावर माइंस. टीडी थाना अन्तर्गत पडुणा गांव में गुरुवार रात पैंथर ने बालिका पर हमला कर घायल कर दिया। पडुणा उपलाखेड़ा निवासी सपना (9) पुत्री रमेश गुरुवार रात्रि को माता- पिता के साथ घर के बाहर आंगन में सोई हुई थी।
रात्रि 11 बजे करीब पैंथर दबे पांव आया व सपना को गले से पकड़ कर उठा ले गया। पैंथर से बचने के लिए सपना के हाथ पैर मारने पर पिता रमेश व माता जाग गए व घबरा कर चिल्लाने। आसपास लोग दौड़ पड़े। पैंथर घर के नीचे दो सौ फीट गहरे नाले में सपना को ले गया। ग्रामीण भी हो हल्ला करते हुए आगे बढऩे लगे। ग्रामीणो को आते देख पैंथर बालिका को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।
सूचना पर परसाद वन अधिकारी भगवती लाल, जितेन्द्रसिंह, भरत सिंह तुरन्त मौके पर पहुंचे।
हमले में बालिका के हाथ व पैर पर गहरी चोटें आई व गले से खून बहने लगा। वन कर्मियों ने 108 को फाेेन किया।
बालिका को एमबी चिकित्सालय उदयपुर ले जाया गया। घटना की जानकारी पर उपवन संरक्षक अजय चित्तौड़ा घायल का हाल चाल जानने के बाद शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगवाया।
चिकित्सालय में सपना की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सक सुधार बता रहे हैं।

Home / Udaipur / पैंथर दबे पांव आया और मासूम को गले से पकड़ कर दो सौ फीट गहरे नाले में उठा ले गया और फ‍िर हुआ कुछ ऐसा..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो