scriptउदयपुर की मह‍िलाओं ने ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश | Globlal Mentoring Walk At Fatahsagar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर की मह‍िलाओं ने ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

– फतहसागर पाल पर हुआ आयोजन
– फोरम की प्रोफेशनल सदस्याओं सहित 100 से अधिक ने निभाई भागीदारी

उदयपुरMar 11, 2019 / 02:13 pm

madhulika singh

global mentoring walk

उदयपुर की मह‍िलाओं ने ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . अन्तरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था वाइटल वॉयस की स्थानीय शाखा वूमन मेन्टोर्स फोरम की प्रोफेशनल सदस्याओं समेत 100 से अधिक महिलाएं रविवार सुबह फतहसागर पाल से देवाली छोर तक दौड़ीं। ग्रुप की शिल्पा बापना ने बताया कि दौड़ को मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर हेड नीलिमा खेतान, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ एवं विशिष्ठ अतिथि लब्धि सुराणा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
शुभ सिंघवी ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष ग्लोबल मेन्टोरिंग वॉक का आयोजन ‘जो अपने पास है उसे आगे बढ़ाएं’ थीम को लेकर किया गया। गौरतलब है कि इस आयोजन में विश्व के 62 देशों के 174 शहरों की 60 हजार से अधिक सदस्याओं ने भागीदारी निभाई। इसमें राजस्थान के जयपुर व उदयपुर में सुबह और भीलवाड़ा में शाम को आयोजन हुआ।
इस अवसर पर हसीना चक्कीवाला, चन्द्रिका झोटा, प्रतिमा नैथानी जयपुर से अर्चना सुराणा व अनिता भण्डारी सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

READ MORE : ये क्या यहां नकदी मिलने से पहले ही काट रहे हैं किसानों की जेब

Home / Udaipur / उदयपुर की मह‍िलाओं ने ग्लोबल मेन्टरिंग वॉक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो