scriptहर ग्रामीण की हो स्वस्थ काया, रैली निकालकर सरकार ने संकल्प कराया | government programme | Patrika News
उदयपुर

हर ग्रामीण की हो स्वस्थ काया, रैली निकालकर सरकार ने संकल्प कराया

government programme रन फोर निरोगी राजस्थान रैली के जगह-जगह पर आयोजन

उदयपुरDec 23, 2019 / 12:45 am

Sushil Kumar Singh

हर ग्रामीण की हो स्वस्थ काया, रैली निकालकर सरकार ने संकल्प कराया

हर ग्रामीण की हो स्वस्थ काया, रैली निकालकर सरकार ने संकल्प कराया

उदयपुर/ कोटड़ा. government programme लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रयास रविवार को भी सड़कों पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। चिकित्सा विभाग के निर्देशन में सरकारी नुमाइंदों की ओर से जिले भर में रैलियां निकालकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रखने का संदेश दिया गया। इस कड़ी में कोटड़ा स्वास्थ्य केंद्र मांडवा में जनचेतना शिविर हुआ। यहां ग्रामीणों के सहयोग से बाखेल तक रैली निकाली गई। संस्था प्रधान डॉ. पंकज विशाल ने पहला सुख निरोगी काया की जानकारी दी। जीएनएम रामकन्या कुमावत की ओर से टेलीमेडिसन की जानकारी दी गई। जगदीश, निर्मला एवं राहुल पंड्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
गींगला. क्षेत्र के सवना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से ग्रामीण इलाके में रैली निकाली गई। सरपंच भगवतीलाल मीणा , डॉ. अजीत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांवों में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य संबंधित पर्चे बांटे गए। मौके पर यशवंत उपाध्याय, मनोहर लाल मीणा, सुरेन्द्र सिंह मियावत, भंवरलाल मीणा, दिनेश चन्द्र शर्मा एवं अन्य विभागीय जिम्मेदारों ने हिस्सा लिया। ऐसे ही आयोजन समीपवर्ती बोरी, सोमाखेड़ा सहित अन्य जगहों पर हुए।
फलासिया. प्रदेश सरकार और चिकित्सा विभाग के निर्देशन में पंचायत समिति के अधीन फलासिया, पानरवा, कोल्यारी, सोम, मादड़ी, पीपलबारा स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर से उनके क्षेत्र में रैली निकाली गई। चिकित्सा विभाग प्रतिनिधियों ने लोगों को विभिन्न माध्यमों से स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की अपील की। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। डायबिटीज, बीपी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका से बचाव के उपाए जैसी जानकारी भी दी गई। डॉ नेकीराम, डॉ अशोक बावलिया, डॉ. प्रदिप गौरख, डॉ. मुकेश गरासिया, डॉ. वर्दीचन्द कटारा, प्रसाविका गंगा कलाल, लक्ष्मी वसीटा, नैना जोशी एवं अन्य मौजूद थे।
पारसोला(पस). स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आकर्षक रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने इसमें हिस्सेदारी निभाई। चिकित्सा प्रभारी राजेश बिजारणियां एवं सरपंच अम्बादेवी मीणा ने इससे पहले हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लोगों को मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान रहने की सीख दी गई। रैली में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजेन्द्र बेहड़ा, नगर कार्यकर्ता ओमजी शर्मा, निर्मल घाटलीया, मोहम्मद ईस्माइल, चौखाजी मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल रमावत, छगनलाल मेघवाल, सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एंव आशा सहयोगिनी ने रैली में हिस्सा लिया।
खेरोदा. अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में रैली निकाली गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. पाचूराम सैनी, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंकिता सिंयाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बस स्टैण्ड, सदर बाजार, होली चौक, गांधी चौक होती हुई रैली पुन: चिकित्सा केंद्र पहुंची। रैली में छात्रावास की छात्राएं एवं चिकित्साकर्मी, पुलिस जवान व अन्य ग्रामीणों ने हिस्सेदारी निभाई। थानाप्रभारी रणजीत सिंह चौहान, उपसरपंच दिनेश बड़ाला, आयुर्वेद निदेशक डॉ. पुष्कर लाल चौबीसा एवं अन्य मौजूद थे।
घासा. धोलीमंगरी के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रविवार को निरोगी राजस्थान अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से रैली निकाली गई। एएनएम प्रेमलता रावल के निर्देशन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्राम विकास अधिकारी संजय मूंदडा , एएनएम प्रेमलता रावल, पंचायत सहायक भैरूलाल सुथार, आगनवाड़ी कार्यकर्ता तारा वैष्णव, भूरालाल डांगी, गौतम एवं अन्य मौजूद थे।
भटेवर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटेवर की ओर से निकाली गई रैली में चिकित्सा स्टाफ एवं विद्यालयों के विद्याथ्रियों ने हिस्सेदारी निभाई। पुराना चौराहा, बस स्टैंड, ब्रह्मपुरी, आमेटा कॉलोनी, मेघा माता मंदिर, सदर बाजार, एमपी मोहल्ला, मुख्य बाजार, चामुंडा माता मंदिर, थंबवाड़ा चौक होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। बाद में चिकित्सा केंद्र पहुंचकर रैली का समापन हुआ। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संकल्प कराया। government programme बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं अन्य मौजूद थे।

Home / Udaipur / हर ग्रामीण की हो स्वस्थ काया, रैली निकालकर सरकार ने संकल्प कराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो