scriptगोगुंदा, सायरा, कोटड़ा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के खुलेंगे काले कारनामे | gram panchyat | Patrika News

गोगुंदा, सायरा, कोटड़ा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के खुलेंगे काले कारनामे

locationउदयपुरPublished: Nov 12, 2019 01:22:16 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

gram panchyat जिला परिषद ने गठित किए जांच दल

गोगुंदा, सायरा, कोटड़ा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के खुलेंगे काले कारनामे

गोगुंदा, सायरा, कोटड़ा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के खुलेंगे काले कारनामे

उदयपुर/ गोगुंदा. gram panchyat क्षेत्र के लोगों द्वारा आठ पंचायतों में अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जिला परिषद गंभीर हो गया है। जिला परिषद ने जांच दल गठित कर 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। आदेश में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संलग्न परिवाद में शामिल किए तथ्यों की शिकायतकर्ता की उपस्थिति में जांच करें।
इन पंचायतों की होगी जांच
जिला परिषद की ओर से सायरा पंचायत समिति की सुआवतों का गुढ़ा ग्राम पंचायत की जांच के लिए जिला परिषद के अधिशासी अभियंता सिराज अली बोहरा को नियुक्ति किया है, वहीं कोटड़ा के मेवाडा़ें का मठ व डांग ग्राम पंचायत की जांच गोगुंदा के विकास अधिकारी अर्जुनसिंह शेखावत को दी है। गोगुंदा की अम्बावा व वास ग्राम पंचायत की सायरा विकास अधिकारी भंवरसिंह को, सायरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुनावली व कमोल की जांच पंचायत प्रसार अधिकारी जिला परिषद राजेन्द्र शर्मा को दी है। कोटड़ा के मेरपुर ग्राम पंचायत की जांच जिला परिषद के पीइओ गयारसीलाल शर्मा को लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि सायरा के सुआवतों का गुढ़ा के ग्राम विकास अधिकारी पर लम्बे समय से ग्रामीणों को परेशान करने सहित अन्य मामलों को लेकर ग्रामीण आरोप लगा रे थे और लामबंद हो गए थे। gram panchyat हाल ही में रात्रि चौपाल की जानकारी नहीं देने व चौपाल में से लोगों को बाहर निकालने के आरोप भी लगे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो