scriptअद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आज से | half yearly exam | Patrika News
उदयपुर

अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आज से

2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे इम्तिहान

उदयपुरDec 10, 2019 / 02:34 am

surendra rao

half yearly exam

अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आज से

उदयपुर. जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था के तहत अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 23 दिसम्बर तक होगी। परीक्षा में उदयपुर जिले के २ लाख १२ हजार ३५१ विद्यार्थी बैठेंगे, इनमें कक्षा 6 से 12तक के भी शामिल है। दो पारियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पारी सुबह ९ से १२.१५ बजे और दूसरी पारी दोपहर १२.४५ से ४ बजे तक चलेगी। मंगलवार को पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। परीक्षा नोडल प्रभारी सुरेन्द्र धाभाई ने बताया कि कक्षा ९ से १२वीं तक १ लाख ३६ हजार ५६ विद्यार्थी हैं, जबकि कक्षा ६ से ८वीं तक ७६ हजार २९५ परीक्षार्थी है।
६ से ८वीं तक का स्कूल स्तर पर पेपर
कक्षा ६ से ८वीं तक का परीक्षा प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार करवाए गए है, जबकि शेष कक्षाओं का जिला स्तर पर पेपर सेट किया गया। सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में प्रश्न पत्र ५ दिसम्बर को वितरित कर दिए गए थे। माध्यमिक शिक्षा के तहत जिले में करीब ७५० सरकारी व २५० के करीब निजी विद्यालयों में परीक्षा होगी। कुछ विद्यालयों ने कक्षा ८वीं की परीक्षा का समय सुबह की पारी में १०वीं के साथ रखा है। दूसरी पारी में ९वीं, ११वीं व १२वीं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित है।

Home / Udaipur / अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो