scriptबर्ड विलेज मेनार से वल्लभनगर विधानसभा में हरित परिसर अभियान का आगाज | Harit Parisar Campaign Begins, Menar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

बर्ड विलेज मेनार से वल्लभनगर विधानसभा में हरित परिसर अभियान का आगाज

चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पहल पर वल्लभनगर की पंचायतों में होगा सघन वृक्षारोपण

उदयपुरJul 25, 2020 / 01:06 pm

madhulika singh

harit_abhiyan.jpg

,,

उमेश मेनार‍िया/मेनार. लोकसभा क्षेत्र में चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पहल पर चलाये जा रहे हरित परिसर अभियान की शुरुआत बर्ड विलेज मेनार से हुई । इसके तहत अब आगामी दिनों में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। शुक्रवार को सुबह 9 बजे मेनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , संंस्कृत विद्यालय अम्बा माता पार्क परिसर से इस अभियान की शुरुआत सांसद जोशी , भाजपा प्रभारी उदय लाल डांगी ने परिसर में 6 पौधे लगाकर श्री गणेश किया इसके बाद कुल 151 पौधे लगाए गए । दिनभर में 1 हजार पौधे अलग अलग स्थानों पर लगाए गए। हरित परिसर अभियान के तहत मेनार में सीएचसी परिसर , संंस्कृत स्कूल , उच्च माध्यमिक विधालय , ब्रम्ह सागर के यहां वृक्षारोपण हुआ । सांसद जोशी ने पौधारोपण कर ग्रामीणो से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आव्हान किया व मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में जानकारी दी । इस दौरान विधानसभा प्रभारी उदयलाल डांगी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन , मेनार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मेनारिया, मण्डल उपाध्यक्ष शंकर लाल मेनारिया , पूर्व सरपंंच लक्ष्मी लाल मेनारिया , भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र नागदा , किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय लाल मेरावत , भंवरलाल भट्ट, भगवती लाल शर्मा , एसआरएम ग्रुप के हिम्मतसिंह झाला , ग्राम पंचायत सरपंंच प्रमोद कुमार , विजय लाल एकलिंगदासोत , मांगी लाल मेरावत , कन्हैयाल मेनारिया , वार्ड पंच प्रेम पांचावत , प्रेम मेरावत आदि माैैजूद थे।
वहींं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहने पर संस्था प्रधान जालम सिंह सारंगदेवोत एवंं पीटीआई शेखर मेनारिया का सांसद के हाथों सम्मान किया गया । प्रथम चरण के शुरुआत में दिनभर में 600 से अधिक पौधे लगाए गए । शुक्रवार को ही उपखण्ड क्षेत्र के ढावा , दरौली , मंदसेर , टूूस डांगियान , गुपडी , मजावड़ा , मोड़ी में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । वल्लभनगर भाजपा प्रभारी उदयलाल डांगी ने बताया की सांसद जोशी की पहल पर हरित परिसर अभियान के तहत हर गाँव मे पौधे लगाने का लक्ष्य है। सांसद जोशी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत खोले प्रतिष्ठान पर प्रवासी से मुलाकात की ।
ग्रामीणो ने समस्या से अवगत करवाया : मेनार पौधरोपण अभियान के दौरान ग्रामीणो ने हॉस्पिटल परिसर में बारिश के पानी भराव की समस्या के समाधान का आग्रह किया वही चिकित्सा प्रभारी अर्चना डोडियाल ने विशेषज्ञ चिकित्सक मांग रखी। ग्राम पंचायत वार्ड पंच शंकर लाल मेनारिया एव प्रेम मेनारिया ने हाल ही में स्वीकृत हुई मेनार खेरोदा सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की बात कही । सांसद ने कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो