scriptउदयपुर में तेज बारिश , झीलों व तालाबों के लबालब होने के बाद अब प्रशासन की बढ़ी च‍िंंता | Heavy Rain In Udaipur, Administration Alert, Udaipur Weather | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में तेज बारिश , झीलों व तालाबों के लबालब होने के बाद अब प्रशासन की बढ़ी च‍िंंता

बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है, पानी की आवक के हिसाब से ही लबालब हुई झीलों का पानी आगे छोड़ा जा रहा है।

उदयपुरSep 04, 2019 / 02:01 pm

madhulika singh

उदयपुर में तेज बारिश , झीलों व तालाबों के लबालब होने के बाद अब प्रशासन की बढ़ी च‍िंंता

उदयपुर में तेज बारिश , झीलों व तालाबों के लबालब होने के बाद अब प्रशासन की बढ़ी च‍िंंता

उदयपुर. बुधवार को सुबह से बादलों व धूूूप-छांव का खेल चला तो दोपहर में अचानक ही आसमां में काले बादल छा गए और अंधेरा छा गया। ब‍िजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। में दूसरे दिन भी बारिश हुई। बारिश के बाद जगह जगह सड़कोंं पर पानी भर गया। बारिश के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई क्योंंक‍ि शहर की झीलें और तालाब लबालब हो चुके हैं। अब तेज बरिश होने से जलाशयों में पानी की आवक बढ़ी तो पीछोला, मदार छलकने से आयड़ नदी में बहाव बढ़ने की आशंका है। इससे वहां के लोगों की भी चिंता बढ़ गयी है। इधर, गोवर्धन सागर के आसपास के क्षेेेेेेेत्रवासी भी भारी बारिश की संभावनाओं के चलते च‍िंंत‍ित हैं। अगर बार‍िश होती है तो गोवर्धन सागर का पानी ओवरफ्लाेे होकर आसपास की कॉलोन‍ियों को भर सकता है।
इधर, बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पानी की आवक के हिसाब से ही लबालब हुई झीलों का पानी आगे छोड़ा जा रहा है। अभी लेवल बना रखा है, बारिश की संभावना देखते हुए पूरी नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी तरह की मुश्किल स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

Home / Udaipur / उदयपुर में तेज बारिश , झीलों व तालाबों के लबालब होने के बाद अब प्रशासन की बढ़ी च‍िंंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो