scriptऐसा सरकारी विद्यालय जो क‍िसी प्राइवेट स्‍कूल से कम नहीं, अनोखे तरीके से होती है यहां पढ़ाई | High Class Facilities at Government School kesarpura, Dhariyawad | Patrika News
उदयपुर

ऐसा सरकारी विद्यालय जो क‍िसी प्राइवेट स्‍कूल से कम नहीं, अनोखे तरीके से होती है यहां पढ़ाई

धरियावद ब्लॉक के पंचायत गडरियावास पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक उत्कृष्ट विद्यालय केसरपुरा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा से सुसज्जित है

उदयपुरSep 26, 2019 / 03:05 pm

madhulika singh

ऐसा सरकारी विद्यालय जो क‍िसी प्राइवेट स्‍कूल से कम नहीं, अनोखे तरीके से होती है यहां पढ़ाई

ऐसा सरकारी विद्यालय जो क‍िसी प्राइवेट स्‍कूल से कम नहीं, अनोखे तरीके से होती है यहां पढ़ाई

दिलीप कोठारी/धरियावद. धरियावद ब्लॉक का ऐसा सरकारी विद्यालय जहां बच्चों को एक निजी विद्यालय की तरह शिक्षण कार्य करवाया जाता है। साथ ही यह विद्यालय निजी विद्यालयों की तर्ज पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा से सुसज्जित है। चाहे बात बैठक कक्ष की हो, शिक्षण सामग्रियों की , मिड डे मील भोजन या बच्चोंं के नामांकन की। यह बच्चोंं के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर डीजे की धुन पर बच्चोंं को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रेरित कर जोड़ा जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं धरियावद ब्लॉक के पंचायत गडरियावास पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक उत्कृष्ट विद्यालय केसरपुरा की आदिवासी अंचल में स्थित केसरपुरा विद्यालय जहां कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचलित होती हैं वहां 210 बच्चे अध्यनरत हैंं। विद्यालय की सबसे रोचक बात विद्यालय में कक्षा एक और कक्षा 2 के नन्हे मुन्नों के लिए बना एबीएल कक्ष जहां दोनोंं कक्षाओं के करीबन 32 विद्यार्थियों को एबीएल कक्ष प्रभारी युवा शिक्षिका कोमल तेली और शुभश्री दख द्वारा टीएलएम शिक्षण सामग्री के जरिये खेल खेल में नन्हे मुन्नों बच्चोंं को शिक्षण कार्य करवाया जाता है । बच्चों की पूरे सप्ताह की शिक्षण गतिविधियों का सप्ताहिक टेस्ट पत्रक के जरिये शिक्षक लेते हैंं। एबीएल कक्षा में बेहतर शिक्षण अनुभव मिले इसके लिये एबीएल कक्ष की दीवार को वाल पेंटिग कर उस पर एबीसीडी, अ आ इ ई से लेकर गिनती अंगों के नाम, जानवरों पशु पक्षियों के चित्र दीवारों पर अंकित किये गए। दीवारों पर विशेष रंंगरोगन किया गया । इन चित्रों को देखकर बच्चे काफी कुछ सीख रहे । इतना ही नही यहां म्यूजिक ओर लर्निंग एक्टिविटी के जरिये शिक्षण को सुगम प्रभावी बनाया गया है। संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ के अनुसार एबीएल कक्ष में एबीएल कि‍ट के अलावा फर्नीचर, साउंड, कुर्सियां अन्य सामग्रियांं विद्यालय स्टाफ़ और भामाशाहों की मदद से केसरपुरा विद्यालय के एबीएल कक्ष में लगाई गई है जहां प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों एव 2 घण्टे की विशेष कक्षाएं लगाकर बच्चोंं को शिक्षण करवाया जाता है।
विद्यालय के संस्था प्रधान राज्य स्तर पर हुए सम्मानित..

विद्यालय की उत्कृष्ट संचालन गतिविधियों को लेकर विगत 5 सितम्बर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में ब्लॉक के केशरपुरा विद्यालय के संस्था प्रधान पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ विद्यालय की उत्कृष्ट गतिविधियों के चलते राज्य स्तर पर सम्मानित भी हो चुके हैंं।

Home / Udaipur / ऐसा सरकारी विद्यालय जो क‍िसी प्राइवेट स्‍कूल से कम नहीं, अनोखे तरीके से होती है यहां पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो