उदयपुर

भारतीय नववर्ष कब मनाया जाएगा जानें डेट, उदयपुर में नववर्ष पर शंख ध्वनि संग गूंजेगा मंगलाचार

Hindu Nav Varsh 2024 : भारतीय नववर्ष या हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाएगा जानें Date। उदयपुर में भारतीय नववर्ष की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। नववर्ष पर शंख ध्वनि संग मंगलाचार गूंजेगा। कई और कार्यक्रम होंगे।

उदयपुरMar 28, 2024 / 03:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Hindu Nav varsh

Bhartiya New Year : भारतीय नववर्ष या हिंदू नव वर्ष कब मनाया जाएगा जानें डेट। इस पर बुधवार को भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति उदयपुर के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाने वाला भारतीय नववर्ष न केवल वैज्ञानिक आधार पर खरा है, अपितु यह सार्वभौम है, क्योंकि प्रतिपदा की अवधि पृथ्वी के हर स्थान पर समान रहती है, जबकि अन्य कैलेंडर में पृथ्वी के अलग-अलग भाग में समान समय में भी तारीखें बदल जाती हैं। भगवती प्रसाद शर्मा ने नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा व धर्मसभा के बारे में बताया। समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति एवं नगर निगम, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष 9 अप्रेल को उदयपुर में शंख ध्वनि के साथ मंगलाचार गूंजेंगे। कलश यात्रा के साथ निकलने वाली शोभयात्रा में महिलाएं मंगलगीत गातीं चलेंगी। इस बार कलश यात्रा तीन स्थानों के बजाय एक ही स्थान से रखी गई है।



रविकांत त्रिपाठी ने आगे बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2081 तदनुसार 9 अप्रेल को कलश यात्रा फतह स्कूल से दोपहर 3 बजे शुरू होगी। कलश यात्रा के लिए 41 हजार कलश का लक्ष्य रखा गया है, जिसके कूपन वितरण का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि मुख्य शोभायात्रा भी टाउन हॉल से दोपहर 3 बजे रवाना होगी। विभिन्न झांकियों के साथ हाथी-घोड़े, बुलेट सवार, डांडिया नृत्य करती युवा शक्ति, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की 100 से अधिक झांकियां शामिल होंगी। समिति को हर समाज का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें – मुख्य सचिव का परिवहन मुख्यालय का दूसरी बार औचक निरीक्षण, लेटलतीफ कार्मिकों पर होगी कार्रवाई



धर्मसभा शाम 6 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप, गांधी ग्राउंड में शुरू होगी। इस बार धर्मसभा में अंतरराष्ट्रीय शिव कथा मर्मज्ञ पं. प्रदीप मिश्रा तथा महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद (उत्तम स्वामी) का सान्निध्य रहेगा। इस अवसर पर समिति के संरक्षक चतुर्भुज हनुमान मंदिर हरिदासजी की मगरी के महंत इंद्रदेव दास, उद्यमी गोविन्द अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद प्रताप सिंह, समाजोत्सव समिति के पूर्व संयोजक विष्णु नागदा, कपिल चित्तौड़ा भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – पशु चिकित्सक भर्ती-2019 पर आया नया अपडेट, प्रभावित पक्षकारों का हाईकोर्ट पहले सुनेगा पक्ष

Home / Udaipur / भारतीय नववर्ष कब मनाया जाएगा जानें डेट, उदयपुर में नववर्ष पर शंख ध्वनि संग गूंजेगा मंगलाचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.