scriptउदयपुर में गृहमंत्री कटारिया बोले- गलतफहमी निकाल लें, महापौर नहीं बदलेंगे | Homeminister Gulabchand Kataria Says Mayor Will Not Change Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में गृहमंत्री कटारिया बोले- गलतफहमी निकाल लें, महापौर नहीं बदलेंगे

गृहमंत्री ने महापौर व समिति अध्यक्षों से कहा खरा-खरा… – कोठारी से बोले- पार्टी से कोई आदेश आ गया तो मैं नहीं जानता

उदयपुरNov 25, 2017 / 10:02 am

Mukesh Hingar

gulabchand kataria

gulabchand kataria

उदयपुर . आखिरकार शुक्रवार को उदयपुर आए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने साफ कर दिया कि यहां नगर निगम में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ही रहेंगे। किसी भी समिति अध्यक्ष या पार्षद को कोई गलतफहमी है तो निकाल लें। कटारिया ने महापौर कोठारी को भी अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने को कहते हुए कहा कि महापौर आप ही रहेंगे लेकिन जयपुर-दिल्ली से पार्टी आलाकमान ने कोई आदेश निकाल दिया तो मैं कुछ नहीं जानता। इसके साथ ही चल रहे विवाद को खत्म करते हुए मिलकर शहरी विकास में लगने को कहा।
दोपहर दो बजे सभी समिति अध्यक्षों तथा नगर निगम से यूआईटी के मनोनीत दो ट्रस्टियों को भाजपा शहर अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय बुलाया और वहां से सीधे देबारी के पास पिंडवाड़ा हाई-वे पर एक पार्टी पदाधिकारी के फार्म हाउस पर गाडिय़ों में ले गए। वहां पर औपचारिक बैठक हुई और उसके बाद कटारिया ने बंद कमरे में एक-एक समिति अध्यक्ष तथा दोनों ट्रस्टियों को सुना। बाद में कटारिया ने महापौर कोठारी व उप महापौर लोकेश द्विवेदी को भी सुना।
READ MORE: अब तो हद ही हो गई…उदयपुर में यहां घर में ही जा घुसा सांड, मची चीख पुकार

महापौर से कहा- व्यवहार व रवैया सुधार लें
कटारिया ने बाद में सभी की एक बैठक ली और महापौर कोठारी से कहा कि आप अपना रवैया व व्यवहार सुधार लें। सभी को साथ लेकर साथ बैठकर शहरी विकास पर काम करें। सार्वजनिक जीवन में है, ऐसे में सबके साथ अच्छे से समन्वय हो और अच्छे शहर के विकास के काम हों।
समिति अध्यक्षों से कहा- मीडिया से दूर रहे

कटारिया ने समिति अध्यक्षों व दोनों ट्रस्टियों से कहा कि आपको भी कोई बात करनी है तो सीधे करें। आपस की बातों को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखें। पार्टी मंच पर बात करें। कोई भी बात होगी तो दूर कर ली जाएगी, समन्वय के साथ काम करें। जनता की सेवा के लिए आए हैं, पट्टा लिखा कर थोड़े ही आए हैं, अच्छा करोगे तो जनता याद रखेगी। उन्होंने कहा कि विकास की बात कीजिए, फंड की चिंता मत कीजिए।

सबके मोबाइल करवाए स्विच ऑफ
वहां जाते ही सभी के मोबाइल स्विच ऑफ करवा दिए। बाद में सभी ने मोबाइल भी शहर अध्यक्ष दिनेश भट्ट को दे दिए। शाम करीब छह बजे तक चली बैठक के बाद सभी को मोबाइल वापस दिए गए।

बदलाव का प्रश्न ही नहीं

ये कोई मीटिंग नहीं थी, सभी से पूछताछ की। यह सामने आया कि महापौर का व्यवहार थोड़ा कठोर है, इसलिए नाराजगी है। किसी का कोई और मानस नहीं था। बदलाव का कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता। किसी ने यह सोचकर कुछ किया कि हमारे करने से कोई महापौर बदल जाएगा तो इसकी कोई संभावना नहीं है। मैं सोचता हूं महापौर कोठारी को भी थोड़ा व्यवहारिक होकर सबको साथ लेकर चलने की आदत बनानी होगी।
– गुलाबचंद कटारिया, गृहमंत्री (जैसा कि पत्रिका को बताया)
udaipur nagarnigam
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो