scriptWeather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, अप्रेल में पड़ेगी जबर्दस्त गर्मी | IMD issues new weather for Rajasthan, there will be extreme heat in April | Patrika News
उदयपुर

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, अप्रेल में पड़ेगी जबर्दस्त गर्मी

Weather Update For Rajasthan : होली के बाद से ही गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है। दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी के ये तेवर मार्च अंत में नजर आने लगे हैं, जिसे देखकर अप्रेल की गर्मी क्या कहर ढाएगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दो दिन से अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. पर बरकरार है।

उदयपुरMar 29, 2024 / 04:49 pm

जमील खान

Weather Update For Rajasthan

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, अप्रेल में जबर्दस्त पड़ेगी गर्मी

weather update For Rajasthan : होली के बाद से ही गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है। दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी के ये तेवर मार्च अंत में नजर आने लगे हैं, जिसे देखकर अप्रेल की गर्मी क्या कहर ढाएगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दो दिन से अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. पर बरकरार है। दिन में धूप की चुभन महसूस होने लगी है। आगामी दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे हो जाएंगे। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च को सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव प्रदेश के कुछ जिलों में नजर आएगा, लेकिन उदयपुर संभाग में इसका असर नहीं दिखेगा। ऐसे में गर्मी व उमस बनी रहने की संभावना है।

अप्रेल की गर्मी के लिए हो जाएं तैयार
पिछले साल से तुलना की जाए तो मार्च 2023 में मार्च में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री से. तक ही पहुंचा था, जबकि इस बार अधिकतम तापमान बढ़कर 38.4 डिग्री से. तक जा पहुंचा है, जबकि अभी मार्च खत्म होने में भी दो दिन शेष हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री से. दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री से. बढ़कर 22 डिग्री से. दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जनवरी से लेकर मार्च तक जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं उनका असर उदयपुर संभाग में नहीं रहा है। ऐसे में गर्मी में उच्च तापमान उदयपुर संभाग में रहने की संभावना है। मार्च के तापमान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रेल में गर्मी नए रेकॉर्ड बनाएगी।

Home / Udaipur / Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, अप्रेल में पड़ेगी जबर्दस्त गर्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो