scriptउदयपुर के इस विश्वविद्यालय में एनसीसी शिविर के फाइरिंग रेंज का हुआ उद्घघाटन | Inauguration of Firing Range during NCC Camp at Singhania College | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के इस विश्वविद्यालय में एनसीसी शिविर के फाइरिंग रेंज का हुआ उद्घघाटन

एनसीसी शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

उदयपुरMay 16, 2019 / 04:36 pm

madhulika singh

Inauguration of Firing Range during NCC Camp at Singhania College

ncc annual camp

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. सिंघानिया विश्वविद्यालय भटेवर में चल रहें एनसीसी के वार्षिक संयुक्त शिविर के छठे दिन सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित फाइरिंग रेंज का विधिवत उदघाटन किया गया।
इस उदघाटन के दौरान विश्वविद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट रेणु घोष, वाइस चान्सलर पी सी डेका, कैम्प कमाडेंट कर्नल सुधारक त्यागी, विश्वविद्यालय से एनसीसी अधिकारी व कैम्प एडज़ुडेंट लेफ देवेन्द्र सिंह चौहान, एनसीसी अधिकारीगण व बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मोज़ुद थे।
शिविर के मध्यांन सत्रांक में युनिसेफ कार्यकर्ता बिनूजीत संधु, पूलीस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दशरथ सिंह, प्रशिक्षु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति ने बाल सरक्षण एवं अधिकार विषय पर अपने अपने व्याख्यान दिए। कैडेट्स को बाल अधिकारों एवं सरक्षण की जागरूकता फैलाने लिए उत्तरदायित्व सोपा गया। इस अवसर पर कैडेट्स के उत्साहवर्धन के लिये प्रमाण पत्र एवं बैजेज प्रदान किए गए। शिविर के सायं कालीन सत्र में समूह गान एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिनभर के कठिन प्रशिक्षण के बाद कडेट्स ने समूह नृत्य में मेहन्दी राचण लागी…., टूटें बजुडा री लूम….., चिर्मी एवं गूमर नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। एनसीसी शिविर के लेफिटनेंट सी पी सिंह ने बताया कि गुरूवार को इंस्टिटूशन वाइस आशूभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी लेफ़्टेनेंट पी एस राव ने बताया परिणाम एवं पारितोषिक वितरण 18 को किया जाएगा।

Home / Udaipur / उदयपुर के इस विश्वविद्यालय में एनसीसी शिविर के फाइरिंग रेंज का हुआ उद्घघाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो