scriptआयकर विभाग की कार्य प्रणाली में भी आ रहा बदलाव | Income Tax Department | Patrika News
उदयपुर

आयकर विभाग की कार्य प्रणाली में भी आ रहा बदलाव

यूसीसीआई में परिचर्चात्मक संगोष्ठी

उदयपुरJan 24, 2020 / 02:06 am

Pankaj

आयकर विभाग की कार्य प्रणाली में भी आ रहा बदलाव

आयकर विभाग की कार्य प्रणाली में भी आ रहा बदलाव

उदयपुर . आयकर विभाग का प्रयास आमजन में स्वेच्छा से कर अदा करने की भावना को बढ़ावा देना है। आयकर से प्राप्त होने वाली राजस्व राशि का उपयोग सरकार की ओर से राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में किया जाता है। अत: करदाता ही देश की प्रगति का वास्तविक सहयोगकर्ता है।
ये विचार मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा ने यूसीसीआई में व्यक्त किए। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से ‘आयकर सम्बन्धी मुद्दों का समाधानÓ विषय पर परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त आशीष वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त आरके सिन्हा थे। अतिरिक्त आयुक्त रघुवीर मदनप्पा, कनिष्ठ आयुक्त कनुप्रिया डामोर की मौजूदगी रही। आयोजन को लेकर उद्यमियों में उत्साह का माहौल रहा। उन्होंने आय कर संबंधी सवाल किए, जिनके जवाब आयक विभागीय अधिकारियों ने बखूबी दिए।
अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी, यूसीसीआई कार्यकारिणी समिति के सलाहकार निर्मल कुमार सिंघवी, मानद महासचिव प्रतीक हिंगड़, आयकर सब कमेटी के चेयरमैन सुधीर मेहता ने विचार व्यक्त किए।

Home / Udaipur / आयकर विभाग की कार्य प्रणाली में भी आ रहा बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो