scriptउदयपुर में शाही शादी में शरीक होने आए मेहमानों को आयकर अधिकारियों ने किया डिटेन, सात लाख रुपए मिले | income tax officials detained royal wedding guests at udaipur airport | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में शाही शादी में शरीक होने आए मेहमानों को आयकर अधिकारियों ने किया डिटेन, सात लाख रुपए मिले

आयकर अधिकारियों ने तीन व्यापारियों से की कड़ी पूछताछ

उदयपुरNov 15, 2016 / 12:49 pm

madhulika singh

udaipur airport

udaipur airport

लेकसिटी में होने वाले भव्य विवाह समारोह में कोलकाता से शरीक होने आए करीब दो सौ मेहमानों को यहां डबोक एयरपोर्ट पहुंचते ही आयकर अधिकारियों ने रोक लिया। यकायक हुई इस छापेमार कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। बड़े व्यवसाय से जुड़े इन अतिथियों के पास भारी संख्या में अवैध रूप से नकदी होने की सूचना पर टीम ने सबके सामानों की जांच की। नकदी व जेवरात मिलने पर तत्काल दस्तावेज मांगकर जांच की। 
READ MORE: Patrika Live: भर दे झोली मेरी…दर से तेरे ना जाऊं खाली..एटीएम मशीनों से लगी इसी तरह की गुहार, कहीं सुनी तो कहीं रह गई अनसुनी

इस दौरान तीन परिवारों के 15 सदस्यों के पास सात लाख की नकदी मिलने पर विभाग ने उन्हें डिटेन किया। राशि में 2000 रुपए के नए नोट भी हैं, जिनकी संख्या करीब दो लाख रुपए है। आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक एम. रघुवीर ने बताया कि एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने उन्हें कोलकाता से करीब दो सौ से अधिक व्यापारियों के उदयपुर आने व उनके पास अवैध नकदी होने की सूचना दी। इस पर टीम ने फ्लाइट के उदयपुर पहुंचते ही सभी यात्रियों को रोक दिया। 
READ MORE: बड़े नोट खपाने के लिए मजदूरों का सहारा, मजदूरों की आईडी लगाकर बैंकों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को खपाया जा रहा

दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई जांच रात 8 बजे तक चलती रही। कई यात्रियों के पास नकदी व जेवर मिले, जिनके बारे में पूछताछ कर पड़ताल की गई। तीन व्यवसायियों के पास के सात लाख की नकदी थीे, जिनमें दो लाख रुपए के नए नोट थे। तीनों इस राशि की उपलब्धता के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। विभाग फिलहाल इसकी जांच में जुटा है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से शादी में शामिल होने आए अतिथि परेशान हुए, लेकिन उन्होंने पूरी सहायता की। इन यात्रियों को ले जाने के लिए एयरपोर्ट पर लगे वाहन घंटों खड़े रहे। 
फिलहाल नहीं मिल सकते इतने नए नोट 

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि देश में अभी प्रति व्यक्ति 4500 हजार रुपए नकदी व विड्रोल फॉर्म से एक सप्ताह में करीब 24 हजार तक की अधिकतम नकदी निकाली जा सकती है। एेसे में एकसाथ बड़ी संख्या में दो लाख रुपए के नए नोट कैसे आए, इसके बारे में खंगाला जाएगा। वहीं कोई बैक इतनी बड़ी राशि देने की स्थिति में नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो