scriptप्रवर्तन निरीक्षक ने ग्रामीणों से लिए बयान | inspector took statements from villagers | Patrika News
उदयपुर

प्रवर्तन निरीक्षक ने ग्रामीणों से लिए बयान

(dealer comlaint case )राशन डीलर की शिकायत का मामलासरपंच ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरSep 19, 2019 / 12:48 am

surendra rao

dealer comlaint case

प्रवर्तन निरीक्षक ने ग्रामीणों से लिए बयान


उदयपुर. झाड़ोल. ग्राम पंचायत बाघपुरा में राशन सेन्टर बी के डीलर की शिकायत के बाद बुधवार को रसद विभाग के अधिकारी बाघपुरा पहुंचे व उपभोक्ताओं के बयान लिए।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने घेराव कर दिया था। राजस्थान पत्रिका के १८ सितम्बर के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद रसद विभाग हरकत में आया। प्रवर्तन निरीक्षक ने बाघपुरा पहुंच उपभोक्ताओं के बयान कलमबद्ध किए।
सरपंच बोली- हटाओ डीलर
बुधवार दोपहर प्रर्वतन निरीक्षक प्रद्युमन सिंह राणावत जब बाघपुरा ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे तो सरपंच जयमाला समेत सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंचे। प्रर्वतन निरीक्षक के सामने सरपंच ने डीलर को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही रोष जताया कि डीलर के कारण ग्रामीण ग्राम पंचायत का घेराव कर रहे हैं।
कई उपभोक्ताओं ने दिये बयान
प्रर्वतन निरीक्षक राणावत के सामने उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीलर के खिलाफ बयान कलमबद्ध कराए। बयान दर्ज कराने के लिए खाडिया, मासिंगपुरा, कातर समेत अन्य फलों के उपभोक्ता ग्राम पंचायत भवन पहुंचे।
मैं बाघपुरा गया था। सरपंच व उपभोक्ताओं के बयान कलमबद्ध किए है। जिला रसद अधिकारी को पत्रावली पेश की जायेगी। उपभोक्ता डीलर से असन्तुष्ट हैं।
प्रद्युमन सिंह राणावत
प्रवर्तन निरीक्षक, उदयपुर

Home / Udaipur / प्रवर्तन निरीक्षक ने ग्रामीणों से लिए बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो