scriptझोली में डालकर ला रहे थे विवाहिता को फिर बीच रास्ते में हुआ ऐसा कि सड़क पर ही जन्मा बच्चा, भरी दोपहरी में सड़क पर पड़े रहे जच्चा-बच्चा | Institutional delivery claims fail, child born on the road | Patrika News
उदयपुर

झोली में डालकर ला रहे थे विवाहिता को फिर बीच रास्ते में हुआ ऐसा कि सड़क पर ही जन्मा बच्चा, भरी दोपहरी में सड़क पर पड़े रहे जच्चा-बच्चा

आधे घंटे तक एम्बुलेंस के इंतजार में सड़क पर ही भरी दुपहरी में खुले में पड़े रहे जज्जा-बच्चा।

उदयपुरJun 11, 2018 / 09:54 am

Manish Kumar Joshi

institutional-delivery-claims-fail-child-born-on-the-road

संस्थागत प्रसव के दावे फेल, सड़क पर जन्मा बच्चा

उदयपुर. राज्य सरकार भले ही सुरक्षित प्रसव का दावा करे लेकिन आज भी सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में ये हकीकत कोसों दूर है। रविवार को एक एेसी ही सचाई टीडी क्षेत्र के सेरा ग्राम पंचायत के सिंगापुर गांव में देखने को मिली। पहाड़ों पर छितराए टापरे में एक विवाहिता के प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल से लाते सड़क पर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया।
काड़ा फला गराड़ा निवासी नानुड़ी पत्नी बद्रीलाल मीणा को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर पति उसे पहाड़ी उखड़-खाबड़ रास्ते से पहले झोली में डालकर कुछ दूर मोटरसाइकिल तक लेकर आया। वहां से वह बाइक पर बिठाकर करीब तीन किलोमीटर मुख्य सड़क तक पहुंचा, तब तक नानुड़ी बेसुध हो गई। तुरंत ही आसपास की महिलाएं वहां पहुंच गई, वे विवाहिता को संभालती, उससे पहले ही उसने सड़क पर खुले में बच्चे को जन्म दे दिया। आधे घंटे तक एम्बुलेंस के इंतजार में जज्जा-बच्चा सड़क पर ही भरी दुपहरी में खुले में पड़े रहे। एम्बुलेंस आने के बाद उन्हें टीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जज्जा-बच्चे को स्वस्थ बताया।

इससे पूर्व सड़क से गुजर रहे सूरजमल खराड़ी व वार्डपंच भंवरलाल ने एम्बुलेंस 108 को कॉल किया। जयपुर से कॉल के बाद मौके पर करीब आधे घंटे एम्बुलेंस पहुंची। एम्बुलेंस से विवाहिता को टीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इधर, टीडी स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्साधिकारी डॉ.अमिता ने बताया कि 9.57 बजे 104 एम्बुलेंस चालक को सूचना मिली थी। 10 बजकर 10 मिनट पर ९ किलोमीटर का सफर तय कर वहां पहुंच गया था। 10.10 बजे वह जज्जा बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा। उसके बाद चिकित्सक डॉ.दीपक नाहर ने आवश्यक उपचार किया।
READ MORE: 200 हाइजेनिक बेबी किट बांटे
महावीर इंटरनेशनल, राजसमंद केंद्र की ओर से आर. के. हॉस्पिटल राजसमंद में अपने चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट सेवा प्रकल्प के अंतर्गत नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाव के लिए 200 हाइजेनिक बेबी किट भेंट किए गए। केन्द्र सचिव जे.के. डांगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ. नरेन्द्र पालीवाल थे। अध्यक्षता वीर महेश पगारिया ने की। इस अवसर पर डॉ. बी.एल. पगारिया, डॉ. जे.एल. सिसोदिया, कमलेश हिंगड़ आदि उपस्थित रहे।

Home / Udaipur / झोली में डालकर ला रहे थे विवाहिता को फिर बीच रास्ते में हुआ ऐसा कि सड़क पर ही जन्मा बच्चा, भरी दोपहरी में सड़क पर पड़े रहे जच्चा-बच्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो