scriptJal Jeevan Mission : राजस्थान के इस शहर ने प्रदेश का बढ़ाया मान, राजधानी जयपुर फिसड्डी | Patrika News
उदयपुर

Jal Jeevan Mission : राजस्थान के इस शहर ने प्रदेश का बढ़ाया मान, राजधानी जयपुर फिसड्डी

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत जारी रैकिंग में पहले तीन पायदान पर उदयपुर रिजन के जिले हैं। पहले नम्बर पर उदयपुर, दूसरे पर प्रतापगढ़ और तीसरे पर बांसवाड़ा है। चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिले भी टॉप-10 जिलों में शामिल हैं, जबकि डूंगरपुर जिला पिछड़ा हुआ है, जो 24वें नम्बर पर है।

उदयपुरMay 31, 2024 / 05:56 pm

जमील खान

पंकज वैष्णव
Udaipur Latest News : उदयपुर. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में राजस्थान काफी पिछड़ा रहा है। प्रदेश में जिलों की स्थिति देखें तो घरों में नल से जल पहुंचाने की रफ्तार बेहद धीमी है। हालांकि पिछले महीने की जारी रैकिंग में पहली पर उदयपुर टॉप पर है, जबकि जयपुर-जोधपुर जिले अब भी अंतिम पायदान पर हैं। संभाग मुख्यालय के जिलों की बात करें तो उदयपुर (पहला) और कोटा (छठा स्थान) को छोड़कर बाकी सभी मुख्यालय छोटे जिलों से काफी पिछड़े हुए हैं। जोधपुर 31वें, जयपुर 30वें, बीकानेर 29वें, भरतपुर 26वें, अलवर 25, अजमेर 23वें, चूरू 22वें स्थान पर है।
पहले तीन स्थान पर उदयपुर संभाग
जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत जारी रैकिंग में पहले तीन पायदान पर उदयपुर रिजन के जिले हैं। पहले नम्बर पर उदयपुर, दूसरे पर प्रतापगढ़ और तीसरे पर बांसवाड़ा है। चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिले भी टॉप-10 जिलों में शामिल हैं, जबकि डूंगरपुर जिला पिछड़ा हुआ है, जो 24वें नम्बर पर है।
मिशन की जिलेवार स्थिति
जिला रैंक
अजमेर 23

भीलवाड़ा 5

नागौर 20

टोंक 18

भरतपुर 26

धौलपुर 28

करौली 21

स. माधोपुर 13
बीकानेर 29

श्रीगंगानगर 4

हनुमानगढ़ 19

चूरू 22

अलवर 25

धौलपुर 11

झुुंझुनूं 8

सीकर 17

जयपुर 30

जोधपुर 31
पाली 7

बाड़मेर 15

जैसलमेर 14

जालोर 32

सिरोही 27

बारां 16

बूंदी 33

झालावाड़ 12

कोटा 6
उदयपुर रीजन
बांसवाड़ा 3

चित्तौडग़ढ़ 9

डूंगरपुर 24

प्रतापगढ़ 2

राजसमंद 10

उदयपुर 1

यह भी पढ़ें

RAJASTHAN-जल जीवन मिशन-3500 करोड़ की उधारी, भुगतान नहीं होने से पूरे राज्य में जल कनेक्शन का काम ठप

रीजन की अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट (रीजन मुख्यालय प्रोग्रेस फीसदी में)
अजमेर 55.69

भरतपुर 41.53

बीकानेर 47.78

चूरू 44.55

अलवर 41.41

जयपुर 56.27

जयपुर 30.06

Hindi News/ Udaipur / Jal Jeevan Mission : राजस्थान के इस शहर ने प्रदेश का बढ़ाया मान, राजधानी जयपुर फिसड्डी

ट्रेंडिंग वीडियो