scriptसुविधाओं को तरसता झालामान पार्क | Jhalaaman Park craving facilities | Patrika News
उदयपुर

सुविधाओं को तरसता झालामान पार्क

पंचायत ने कुछ समय किया रखरखाव, फिर फेरी आंखें फव्वारे खराब, गंदगी की भरमार

उदयपुरJan 23, 2021 / 05:37 pm

surendra rao

Jhalaaman Park craving facilities

सुविधाओं को तरसता झालामान पार्क,सुविधाओं को तरसता झालामान पार्क

झाड़ोल.(उदयपुर). झाड़ोल उपखण्ड मुख्यालय के सती चौराहा स्थित झालामान पार्क ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी से दुर्दशा का शिकार हो रहा है। पार्क में एक छोटा सा बगीचा भी अब सूख चुका है और रंगीन फव्वारा एवं रोशनी लाइट खराब पड़े हैंं। ग्राम पंचायत द्वारा कुछ समय तक पार्क का रखरखाव किया गया। उसके बाद से पंचायत ने इस ओर से आंखें फेर ली। पार्क में अंधेरा होने से रात्रि में यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। सफाई नहीं होने से यहां कीचड़ फैला हुआ है। बाउण्ड्री क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी हैं। पार्क में लगी लाइटें भी चोरी हो गई। पार्क के संरक्षण की दरकार है। ताकि लोग यहां घूमने आ सके और बच्चे खेलने का लुत्फ उठा सके।
&झालामान पार्क की दुर्दशा पर वार्डपंचों द्वारा प्रस्ताव लिया गया है। शीघ्र ही इसकी बाउण्ड्री वाल ठीक करवाकर पार्क की अन्य सुविधाएं भी बहाल की जाएगी।
ज्ञानेश्वर मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत झाड़ोल

Home / Udaipur / सुविधाओं को तरसता झालामान पार्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो