scriptस्त्री वेश में बच्चा चोर आदमी, लोगों ने इस तरह की पहचान | Kidnappers wearing women's clothes | Patrika News
उदयपुर

स्त्री वेश में बच्चा चोर आदमी, लोगों ने इस तरह की पहचान

जुटी ग्रामीणों की भीड़, संदिग्ध लोगों से पूछताछ, आखिर पुलिस ने छोड़ा

उदयपुरAug 22, 2019 / 02:12 am

Pankaj

स्त्री वेश में बच्चा चोर आदमी, लोगों ने इस तरह की पहचान

स्त्री वेश में बच्चा चोर आदमी, लोगों ने इस तरह की पहचान

उदयपुर . कोटड़ा थाना क्षेत्र के मण्डवाल गांव में बुधवार सुबह अजीब वाकिया हुआ। महिलाओं की वेशभूषा में घूम रहे दो लोगों व उनके एक साथी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दबोच लिया। असल में वे लोक कलाकार थे, जो गांव में मनोरंजन करने आए थे। ये कलाकार इन दिनों हर ओर चल रही बच्चा चोर गैंग की अफवाहों का शिकार हुए। आखिर पुलिस ने कलाकारों को छोड़ा।
तमाशा कलाकार गांव में पहुंच तो ग्रामीणों ने घेर लिया। उन्हें बच्चा चोर मानते हुए कड़ी पूछताछ की। कलाकारों ने सच बताया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और तीनों लोगों को मामेर पुलिस चौकी ले गए। चौकी से उन्हें कोटड़ा थाने रवाना कर दिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली। मण्डवाल निवासी करण कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन लोग गांव में वेश बदलकर घूम रहे थे। संदेह हुआ तो मामला सरपंच के सामने पहुंचा। सरपंच ने पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे तो तीनों कलाकार भयभीत होकर भागने लगे। लिहाजा संदेह गहरा गया। ग्रामीणों ने पीछा कर गुजरात सीमा से दबोच लिया।
तीनों व्यक्ति लोक कलाकार है, जो तमाशा दिखाकर मनोरंजन करते हुए आमदनी करते हैं। पूछताछ में कलाकारों ने अपने क्षेत्र के दस्तावेज दिखाए हैं। तीनों को छोड़ दिया गया है।

धनपत सिंह, थानाधिकारी, कोटड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो