scriptजानिए, क्या है कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार का हाल | Know, the condition of the eyewitnesses of Kanhaiya murder case | Patrika News
उदयपुर

जानिए, क्या है कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार का हाल

लम्बे आॅपरेशन के बाद चिकित्सकों की निगरानी में है राजकुमार

उदयपुरOct 04, 2022 / 12:39 pm

Pankaj

जानिए, क्या है कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार का हाल

जानिए, क्या है कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार का हाल

कन्हैया लाल हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार शर्मा का ऑपरेशन करने के लिए जयपुर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों में सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा किया। कल रात करीब 12:40 तक ऑपरेशन चलता रहा। ऑपरेशन सफल होने के बाद सभी चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है। जयपुर से आए डॉ मनीष अग्रवाल और डॉ राशिम कटारिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कई सारी चुनौतियां थी। राजकुमार का ब्लड प्रेशर पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं था, लेकिन उदयपुर के डॉक्टर ने पेशेंट को अच्छे से कंट्रोल किया हुआ था। इसी वजह से उन्हें ऑपरेशन करने में आसानी हुई। हालांकि अभी राजकुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे बेहोशी से बाहर लाकर उसकी स्थिति देखेंगे। जयपुर से आए डॉक्टर्स का कहना है कि राजकुमार को अभी रिकवर होने में काफी लंबा समय लग सकता है।
देश-दुनिया में चर्चित हुए कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार को ब्रेन हेमरेज होकर पैरालिसिस अटैक आ गया है। वह हत्याकांड के बाद से चिंता में था। अस्पताल में भर्ती होने पर राज्य सरकार ने जयपुर के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उदयपुर भेजी है। इसके लिए जयपुर से उदयपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। सीएम के निर्देश पर उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट भी राजकुमार से मिलने पहुंचे। कन्हैयालाल हत्याकांड में चश्दीद गवाह बाबेलों की सेहरी रावजी का हाटा निवासी राजकुमार शर्मा को शनिवार को लकवा मार गया। परिजन उसे आनन फानन में एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। रविवार को जांचों के बाद राजकुमार को ब्रेन हेमरेज होना सामने आया। हत्याकांड की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एमबी हॉस्पिटल प्रशासन ने राजकुमार की स्थिति से राज्य सरकार को भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकुमार की कुशलक्षेम पूछी, वहीं प्रभारी मंत्री रामलाल जाट को उदयपुर भेजा। प्रभारी मंत्री जाट सोमवार दोपहर राजकुमार से मिलने एमबी हॉस्पिटल के आइसीयू पहुंचे। दूसरी ओर सरकार के निर्देशानुसार जयपुर के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उदयपुर भेजी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो