script5 करोड़ की डिविडिंग मशीन खरीदी फिर भी उदयपुर की झीलें जुगाड़ से हो रही सफाई | lakecity diwiding | Patrika News
उदयपुर

5 करोड़ की डिविडिंग मशीन खरीदी फिर भी उदयपुर की झीलें जुगाड़ से हो रही सफाई

5 करोड़ की डिविडिंग मशीन खरीदी फिर भी उदयपुर की झीलें जुगाड़ से हो रही सफाई

उदयपुरDec 07, 2019 / 02:22 pm

Chandan

20191205_152846.jpg
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर.नगर निगम ने करीब 5 करोड़ की लागत से डिविडिंग मशीन झीलों में पसरी जलीय घास और कचरे को साफ करने के लिए खरीदी लेकिन अभी भी स्वरुपसागर और दूसरी झील में जुगाड़ की नाव से मजदूर सफाई कर रहे है। स्वरुप सागर में मजदूरों द्वारा जुगाड़ की बोट बना रखी है उस पर खड़े होकर पानी में लम्बे लम्बे बांस की आंकड़ी घुमाकर जलीय घास निकाल कर किनारे डाली जा रही है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि दूधतलाई और स्वरुपसागर में डिविडिंग मंशीन को ले जाने का रास्ता नहीं होने से मजबूरी है कि इसी तरह झीलों का साफ रखा जा सके। इस काम में लगे ठेके के मजदूरों को हर वक्त जलीय जहरीले जीव के काटने का डर सताता है। किनारे पर यह कमर तक पानी में उतर कर तो कभी कभी तैरते हुए भी पानी में से कचरा निकालते है। इसके बाद किनारे पर लाकर जमा किया जाता है।

Home / Udaipur / 5 करोड़ की डिविडिंग मशीन खरीदी फिर भी उदयपुर की झीलें जुगाड़ से हो रही सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो