scriptगुलाबबाग : एक माह में कटे चंदन के 15 पेड़, जिम्मेदार बने बेपरवाह… | latest chandan taskari news in udaipur 2018 | Patrika News
उदयपुर

गुलाबबाग : एक माह में कटे चंदन के 15 पेड़, जिम्मेदार बने बेपरवाह…

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 22, 2018 / 03:55 pm

Sikander Veer Pareek

उदयपुर . गुलाबबाग से चंदन के पेड़ लगातार चोरी हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग और अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं। करीब एक माह से रात्रि गश्त व्यवस्था नहीं होने का चंदन चोर फायदा उठा रहे हैं। गुलाबबाग में प्रतिदिन में सुबह और शाम को बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचते हैं। इस उद्यान की पहचान इसकी वानस्पतिक सम्पदा है, लेकिन लापरवाही के चलते इसकी दुर्दशा होती जा रही है। मंगलवार रात को भी चंदन के चार पेड़ चोरी हो गए। बाग में सुबह भ्रमण पर जाने वाले देवेंद्र सिंह झाला ने बताया कि गुलाबबाग में शेर वाले द्वार पर बनी पार्किंग के पास चंदन के तीन से चार पेड़ चोरों ने काट दिए। ये पेड़ मंगलवार रात को ही काटे गए हैं। पार्क के भीतर भी चंदन के पेड़ काटे गए। गत एक माह में गुलाबबाग से चंदन के करीब 10 से 15 पेड़ चोरी हुए हैं। रात को चौकीदार नहीं मिलता है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
READ MORE : VIDEO : चुनाव में लगे कर्मचारियों का ई—गेट वे से होगा भुगतान….

गुलाबबाग का रखरखाव और चौकीदार लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम देख रहा है। कई जगह से दीवार टूटी हुई है। इसको लेकर कई बार नगर निगम को पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। – जीएल मीणा, गार्डन अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी

गुलाबबाग में चार चौकीदार लगा रखे हैं। इसमें समाजकंटक घूस आते हैं। गुलाबबाग पर मालिकाना हक पीडब्ल्यूडी का है, लेकिन वह कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मैं इस मामले को दिखवाता हूं। – हरीश त्रिवेदी, सहायक अभियंता, नगर निगम

Home / Udaipur / गुलाबबाग : एक माह में कटे चंदन के 15 पेड़, जिम्मेदार बने बेपरवाह…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो