scriptलो एसे पड़ गई अधिकारियों के आराम मे ख़लल | Lie disrupted the work of the officers in udaipur | Patrika News
उदयपुर

लो एसे पड़ गई अधिकारियों के आराम मे ख़लल

गोद लिए स्कूल का परिणाम सुधारेंगे अधिकारी
– शिक्षा मंत्री के निर्देश पर काम शुरूकुर्सी छोड़ करना पड़ेगा स्कूलों का निरीक्षण

उदयपुरJan 21, 2019 / 09:31 am

Bhuvnesh

गोद लिए स्कूल का परिणाम सुधारेंगे अधिकारी

गोद लिए स्कूल का परिणाम सुधारेंगे अधिकारी

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बच्चों का परिणाम अब अधिकारियों की सीआर प्र ाावित करेगा। उल्ले ानीय है कि शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने अधिकारियों को स्कूल गोद लेकर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए निगरानी र ाने के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं अब अधिकारियों को कुर्सियों को छोड़कर फील्ड में दौडऩा होगा। उन्हें स्कूल के निरीक्षण के लिए लक्ष्य ाी बांटे गए हैं। प्रमु ा शासन सचिव ाास्कर ए सावन्त ने हाल ही स ाी अधिकारियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवलोकन के निर्देश जारी किए हैं।
यह दिए लक्ष्य
– संयुक्त निदेशक- २९ स्कूल

– अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी – २०
– मु य जिला शिक्षा अधिकारी सीडीपीओ- ३९

– सहायक निदेशक- ३३
– जिला शिक्षा अधिकारी- प्रां व माध्यमिक- ३९
– अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी २६

– अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक- ३९
– सहायक जिला परियोजना समन्वयक- ३६

– कार्यक्रम अधिकारी- २३
– प्रधानाचार्य- २०

– उप प्रधानाचार्य डाइट- २०
– मु य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी- ४६
– ब्लॉक प्रारं िाक शिक्षा अधिकारी- ३९
– अतिरिक्त मु य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-३९

– संर्द ा व्यक्ति – ३९
– पदेन पंचायत प्रारं िाक शिक्षा अधिकारी-पंचायत क्षेत्र के प्रारं िाक शिक्षा के अन्य विद्यालयों का दो माह में एक बार निरीक्षण एवं वर्ष में न्यूनतम तीन बार
—–

हमने स ाी अधिकारियों को स्कूल गोद देने का काम शुरू किया है। साथ ही अधिकारियों को तय लक्ष्यों के निर्देश दे दिए हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप ही निरीक्षण का परिणाम ाी नजर आना चाहिए।
ारत मेहता, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर

Home / Udaipur / लो एसे पड़ गई अधिकारियों के आराम मे ख़लल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो